विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

"My stunning wife.." अथिया शेट्टी को स्टाइलिश अंदाज में रैंप वॉक करता देख केएल राहुल ने किया रिएक्ट

KL Rahul Wife Athiya Shetty, कुटूर फैशन वीक 2023(India Couture Week 2023) में वाइफ अथिया को रैंप वॉक करता देख केएल राहुल ने रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी वाइफ की तारीफ की है.

"My stunning wife.." अथिया शेट्टी को स्टाइलिश अंदाज में रैंप वॉक करता देख केएल राहुल ने किया रिएक्ट
केएल राहुल का रिएक्शन वायरल

केएल राहुल (KL Rahul) की वाइफ एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को कुटूर फैशन वीक 2023(India Couture Week 2023) में रैंप वॉक करता देख क्रिकेटर ने रिएक्ट किया है. दरअसल, राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वाइफ की स्टाइलिश तस्वीर शेयर की और रिएक्ट करते हुए लिखा,  "My stunning wife.." इस कमेंट के साथ राहुल ने दिल की इमोजी भी शेयर की है. बता दें कि इस समय राहुल टीम इंडिया से बाहर हैं. चोटिल होने के बाद राहुल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेल पाए थे.  वैसे, अब राहुल अपनी फिटनेस पर वर्क कर रहे हैं और उम्मीद है कि एशिया कप में वो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. 

482s000o

बता दें कि केएल राहुल का दाहिनी जांघ का ऑपरेशन हुआ था. आईपीएल 2022 के बीच में ही राहुल चोटिल हो गए थे. चोटिल होने के कारण राहुल चोट के कारण आईपीएल के बचे मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में जून में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से भी बाहर हो गए थे.

एशिया कप में मिल सकती है केएल राहुल को जगह

बता  दें कि इस बार एशिया कप 31 अगस्त से होने वाला है जो 17 सितंबर तक चलेगा. भारतीय टीम एशिया कप में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को होना है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com