नई दिल्ली: केएल राहुल (KL Rahul) के चाहने वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. पिछले दिनों चोट से उबरने के बाद "मैच फिटनेस" को लेकर शंका का शिकार रहे केएल राहुल ने सेलेक्टरों का भरोसा जीत लिया है. रिपोर्ट के अनुसार चीफ सेलेक्टर केएल राहुल को एक प्रैक्टिस मैच खिलाकर पूरे पचास ओवर उनकी विकेटकीपिंग देखना चाहते थे. और जानकारी के अनुसार सोमवार को केएल इसमें सफल रहे. मतलब केएल राहुल ने मैच फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इसका अर्थ यह भी है कि मंगलवार को World Cup 2023 के लिए घोषित होने वाली टीम में उनका चयन पक्का है, लेकिन इस स्थिति के बाद भारतीय मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी समस्या भी पैदा हो गई है. बहरहाल, World Cup के लिए भारतीय टीम का चयन आज श्रीलंका में किया जाएगा.