नई दिल्ली: लोकप्रियता के मामले में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का कद लगातार ऊंचा हो रहा है. और वह उस दौर में पहुंच गए हैं, जहां दुनिया भर के फैंस पर उनकी दीवानगी चढ़ने लगी है. इसका सबूत Asia Cup 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच के दौरान देखने को मिला. भारत की पारी 266 पर सिमटने के बाद ब्रेक क्या हुआ कि मैच शुरू ही नहीं हो सकता. ब्रेक के दौरान बारिश क्या शुरू हुई कि फिर लंबे समय के लिए बरसती ही रही.