विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

भारत दौरे में बुरी तरह हारकर लौटे न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियम्‍सन ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की दी यह नसीहत..

भारत दौरे में बुरी तरह हारकर लौटे न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियम्‍सन ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की दी यह नसीहत..
केन विलियम्‍सन की कप्‍तानी में भारत आई न्‍यूजीलैंड टीम को तीनों टेस्‍ट में हारना पड़ा था (फाइल फोटो)
  • विलियम्‍सन बोले, भारत की सारी पिचें एक जैसा व्‍यवहार नहीं करेंगी
  • कहा, ऑस्‍ट्रेलिया टीम को भारत की पिचों से सतर्क रहना होगा
  • भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हेमिल्टन: भारत में टेस्‍ट सीरीज में 'क्‍लीन स्‍वीप' कराकर लौटे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्‍सन (Kane Williamson) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने आगामी दौरे को लेकर चेतावनी दी है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को इसी माह के अंत में भारत का दौरा कर चार टेस्‍ट मैच खेलना है. कीवी कप्‍तान ने ने भारतीय पिचों के प्रति ऑस्ट्रेलियाई टीम को सतर्क रहने की नसीहत दी है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेलना जाना है.

विलियम्‍सन ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 हराने के बाद कहा, "बाहर के दौरे के लिहाज से भारत बेहद चुनौतीपूर्ण जगह है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्‍लस प्‍वाइंट यह है कि यह अच्‍छी है और यह  बहुत जल्द परिस्थितियों के अनुकूल खुद को बेहतर तरीके से ढाल लेती है.' उल्लेखनीय है कि विलियम्‍सन चार महीने पहले ही भारत दौरे पर गए थे, जहां उनकी टीम को टेस्ट सीरीज 0-3 के एकतरफा अंतर से गंवानी पड़ी थी. विलियम्‍सन ने उस सीरीज के पदार्पण मैच में ही शतक जड़ा था. निश्चित तौर पर कीवी टीम के कप्‍तान के जेहन में भारत की परिस्थितियां अभी भी ताजा होंगी. इस पूरी टेस्‍ट सीरीज में कीवी टीम कभी भी टीम इंडिया को कड़ा मुकाबला देती हुई नजर नहीं आई थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर विलियम्‍सन के हवाले से कहा गया है, 'भारतीय टीम मौजूदा सत्र में घरेलू धरती पर 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है और भारत की पिचों में काफी विभिन्नता है.टॉस भी काफी अहम होता है.' ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के तीन मैचों की मेजबानी करने वाले पुणे, रांची और धर्मशाला में पहली बार टेस्ट खेला जाएगा. विलियम्‍सन ने टेस्ट नंबर-1 टीम भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताते हुए कहा, 'ऐसा कभी मत सोचिए कि धूल उड़ाती सारी पिचें एक जैसा खेलेंगी। यह पूरी तरह उन पर (भारत) निर्भर करता है कि वे कैसी पिचें तैयार करते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kane Williamson, Australia, India Tour, Warns, New Zealand, केन विलियम्‍सन, ऑस्‍ट्रे‍लिया, भारत दौरा, चेतावनी, न्‍यूजीलैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com