विज्ञापन

IND vs SA: रबाडा से भी खतरनाक हैं बॉश, 17.06 की औसत से उड़ा रहे गिल्ली, तो 108.50 की औसत से ठोक रहे रन

Kagiso Rabada, India vs South Africa, 1st Test: कगिसो रबाडा कोलकाता टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे हैं? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.

IND vs SA: रबाडा से भी खतरनाक हैं बॉश, 17.06 की औसत से उड़ा रहे गिल्ली, तो 108.50 की औसत से ठोक रहे रन
Kagiso Rabada
  • IND vs SA के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो चुका है
  • दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा कोलकाता टेस्ट से पसली की चोट के कारण बाहर हैं और टीम के साथ नहीं हैं
  • रबाडा की जगह दक्षिण अफ्रीका टीम ने कॉर्बिन बॉश को शामिल किया है, जिन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kagiso Rabada, India vs South Africa, 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. कोलकाता टेस्ट से अफ्रीकी अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम गायब है. जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इतने अहम सीरीज में वह क्यों नहीं खेल रहे हैं. अगर आपका भी यही सवाल है उसका जवाब हम लेकर आए हैं.

चोटिल हैं रबाडा

बताया जा रहा है कि कागिसो रबाडा चोटिल हैं. कोलकाता टेस्ट से पहले ट्रेनिंग के दौरान रबाडा की पसली में चोट लग गई थी. अफ्रीकी टीम को उम्मीद थी कि वह मैच से पहले तक फिट हो जाएंगे. मगर ऐसा न हो सका. नतीजन टीम को उनके बगैर मैदान में उतरना पड़ा है. प्रोटियाज टीम ने कोलकाता टेस्ट में उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को मौका दिया है.

कॉर्बिन बॉश का टेस्ट करियर

बात करें कॉर्बिन बॉश के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक अफ्रीकी टीम के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनको 6 पारियों में 17.06 की औसत से 15 सफलता हाथ लगी है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए 4 पारियों में 108.50 की औसत से 217 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है.

कोलकाता टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 केएल राहुल, 3 वॉशिंगटन सुंदर, 4 शुभमन गिल (कप्तान), 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 ध्रुव जुरेल, 7 रवींद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह और 11 मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका: 1 एडन मार्करम, 2 रियान रिकलटन, 3 ट्रिस्टन स्टब्स, 4 टोनी डे ज़ॉर्जी, 5 तेंबा बवूमा (कप्तान), 6 काइल वेरेन (विकेटकीपर), 7 वियान मुल्डर, 8 साइमन हार्मर, 9 मार्को यानसन, 10 केशव महाराज और 11 कॉर्बिन बॉश. 

यह भी पढ़ें- IND vs SA, 1st Test: शुभमन गिल कब जीतेंगे टॉस? ईडन गार्डन्स में हारने के बाद खुद दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com