विज्ञापन
Story ProgressBack

'6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली

Josh Brown BBL 2024: ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के ओपनर बल्लेबाज जोश ब्राउन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया.

Read Time: 3 mins
'6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली
Josh Brown का बीबीएल में तूफान

Big Bash League 2023-24 : बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2024) के चैलेंजर मुकाबले में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के ओपनर बल्लेबाज जोश ब्राउन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर धमाका कर दिया. जोश ब्राउन ने केवल 57 गेंद पर 140 रन की पारी खेली जिसमें 41 गेंद पर इस बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा किया. जोश ब्राउन (Josh Brown) की बल्लेबाजी ऐसी थी कि कोई भी गेंदबाज उनके सामने सही लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर सका. बता दें कि अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 छक्के लगाकर गेंदबाजों की खूब कुटाई की.  245 के स्ट्राइक रेट के साथ जोश ने रन बनाकर फैन्स को झूमने का मौका दिया. बता दें कि पहले खेलते हुए ब्रिसबेन हीट  ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन बनाए. 

41 गेंद पर शतक , 12 छक्के
जोश ब्राउन ने जहां 41 गेंद पर शतक जमाया तो वहीं इसके बाद केवल 16 गेंदों में 40 रन और बनाकर 140 रन पूरे किए. बिग बैश लीग के इतिहास में एक पारी में किसी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया यह सर्वोधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. इसके साथ-साथ नॉकआउट मैच में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. 

बिग बैश लीग में किया कमाल
बिग बैश लीग (BBL 2024) के इतिहास में यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. बिग बैश लीग में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रैग सिमेंस के नाम हैं जिन्होंने 39 गेंदों में 2014 में शतक जड़ा था. वही, बीबीएल में मैक्सवेल ने भी 41 गेंद पर शतक लगाने में सफल रहे हैं. (BBL - Fastest Hundreds)

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

जोश ब्राउन का कोहराम देखकर मां भी हुई हैरान

जिस समय जोश ब्राउन बल्लेबाजी कर रहे थे तो दर्शक दीर्घा में उनकी मां भी मैच देख रही थी. अपने बेटे की तूफानी पारी को देखकर उनकी मां भी हैरान रह गई थी. उनको यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि उनका बेटा इस कदर टी-20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से बवाल मचा सकता है. जोश ब्राउन की मां का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शाकिब अल हसन जैसा कोई नहीं, T20 World Cup में यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज
'6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली
Viral video Non striker asked for assistance from the dressing room whether to take the DRS or not Bangladesh vs Nepal
Next Article
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश के बल्लेबाज ने Live मैच में की "बईमानी", देखते रह गए अंपायर, Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;