Rishabh Pant Accident: इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने शुक्रवार की सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ठीक होने को कामना की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पंत को "आराम करने और निजी तौर पर ठीक होने" देने का आग्रह किया. पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे और नए साल से पहले अपने परिवार को सरप्राइज देना चाहते थे. तभी गाड़ी चलाते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की आंख लग गई और अपनी कार का नियंत्रण खो बैठे.
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार कई बार पलटी और फिर उसमें आग लग गई. हालांकि आग फैलने से पहले पंत (Rishabh Pant Car Crash) कार से निकलने में सफल रहे. जिसके बाद उन्हें रुड़की के अस्पताल ले जाया गया. इमरजेंसी इलाज के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में विशेषज्ञों के पास रेफर कर दिया गया.
कार दुर्घटना से पहले और बाद की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनमें से कुछ में खून से लथपथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कैमरे को बंद करने का अनुरोध कर रहे हैं. बेयरस्टो (Jonny Bairstow) सहित कई लोगों को लगा कि चोटिल पंत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना सही नहीं है.
* टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा BCCI, बैठक की तारीख आई सामने
बेयरस्टो ने ट्वीटर पर लिखा, ऋषभ पंत के जल्द स्वास्थ होने की कामना करता हूं. लोगों को दुर्घटनाओं में देखकर कभी अच्छा नहीं लगता, लेकिन राहत मिली कि वह स्थिर है और अस्पताल में है! अभी के लिए, मुझे लगता है कि अब लोगों को उसे आराम करने देना चाहिए और निजी तौर पर ठीक होने देना चाहिए!"
Speedy recovery @RishabhPant17 never nice to see people in accidents but relieved he's stable and at the hospital! For now I think now people should let him rest and recover in private! #RishabhPant
— Jonny Bairstow (@jbairstow21) December 30, 2022
बता दें कि बेयरस्टो खुद भी पैर की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी (Rohit Sharma's Wife) रितिका सजदेह ने भी इसी बात को लेकर चिंता जताई और लोगों से पंत के परिवार वालों का ध्यान रखते हुए ऐसा न करने को कहा. रितिका (Ritika Sajdeh) ने अपने इंस्टग्राम पर स्टोरी पोस्ट की थी.
Rohit Sharma's wife Ritika on Instagram. pic.twitter.com/GvD8eeic4d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2022
पंत के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है. ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है.
* PAK vs NZ 1st Test: पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका की ताजा स्थिति
* लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Rishabh Pant के चोट से जुड़ी पूरी जानकारी, जानिए कितनी गंभीर है स्थिति
* Viral Video: अगर शिखर धवन की बात मान लेते ऋषभ पंत, तो शायद टल जाता ये हादसा
Rishabh Pant Car Accident : क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे में हुए घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं