India vs Bangladesh, ICC Men's Under-19 World Cup 2026 LIVE Updates: भारतीय अंडर 19 टीम आज आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर है. भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे टॉस हार गए हैं. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. ओपनर आयुष म्हात्रे 6 रन और वेदांत बिना रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत के अबतक दो विकेट गिर गए हैं.अब क्रीज पर वैभव के साथ विहान मल्होत्रा मौजूद हैं. बता दें कि पांच बार की चैंपियन भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में अमेरिका को केवल 107 रन पर आउट करके छह विकेट से जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने सात ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. (LIVE SCORECARD)
टीम इस प्रकार हैं:
भारत प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, खिलान पटेल
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
एमडी रिफत बेग, ज़वाद अबरार, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिज़ान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज़ जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रज़िन, इकबाल हुसैन इमोन
Live Updates of India vs Bangladesh, U19 World Cup 2026 Group A match
IND vs BAN U19 WC Live Cricket Score: सूर्यवंशी ने खोले हाथ
वैभव सूर्यवंशी ने शानदार छक्का और चौका लगाया है. ऐसा लग रहा है कि वैभव अब खुलकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. वैभव 19 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत 42/2 (8 ओवर)
IND vs BAN U19 WC Live Cricket Score: वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

IND vs BAN U19 WC Live Cricket Score: अल फहद कर रहे हैं कमाल की गेंदबाजी
अल फहद ने अबतक भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है. वैभव भी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वैभव 8 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ विहान दे रहे हैं.
भारपत 25/2 (6 ओवर)
IND vs BAN U19 WC Live Cricket Score: भारत को दूसरा झटका
वेदांत त्रिवेदी बिना रन बनाए आउट हुए हैं. अल फहद ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. वैभव और विहान पर भारत की उम्मीद है.
भारत 13/2 (3.2 ओवर)
IND vs BAN U19 WC Live Cricket Score: वैभव सूर्यवंशी का चौका, आयुष म्हात्रे आउट
आखिरकार वैभव ने चौका लगाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया है. वैभव इस समय 5 गेंद पर 6 रन और आयुष 6 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs BAN U19 WC Live Cricket Score: वैभव सूर्यवंशी पर अटैक
बांग्लादेशी गेंदबाज आक्रामकता दिखाकर वैभव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लगाया पहला चौका.
भारत 9/0 (2.1)
India vs Bangladesh, U19 World Cup Live Score: आयुष म्हात्रे का चौका
आयुष म्हात्रे ने शानदार कवर ड्राइव करके पारी का पहला चौका लगाया है. शानदार चौके को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए.
भारत 5/0 (2 ओवर)
वैभव सूर्यवंशी ने सिंगल लेकर अपना खाता खोला है, बांग्लादेशी गेंदबाज आक्रामक रूख अपना रहे हैं.
भारत 1/0 (1.3 ओवर)
India vs Bangladesh, U19 World Cup Live Score: पहले ओवर में कोई रन नहीं
एक ओवर में कोई रन नहीं है आयुष म्हात्रे रन नहीं बना सके हैं. लेकिन अब सबकी नजर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर है.
भारत 0/0 (1.0 ओवर)
IND vs BAN U19 World Cup LIVE: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों के लिए यह एक बड़ा मौका होगा. दोनों बल्लेबाज आज बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने की कोशिश करेंगे.
IND vs BAN U19 World Cup LIVE: बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
एमडी रिफत बेग, ज़वाद अबरार, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिज़ान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज़ जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रज़िन, इकबाल हुसैन इमोन
IND-U19 vs BAN-U19 Live: भारतीय प्लेइंग इलेवन
भारतीय अंडर 19 प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, खिलान पटेल
India vs Bangladesh, U19 World Cup Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
India vs Bangladesh, U19 World Cup Live: बारिश रूक गई है, टॉस हो रही है
दुर्भाग्य से, बुलावायो में बारिश हो रही है और टॉस में देरी हुई है लेकिन अब टॉस हो चुका है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
India vs Bangladesh, U19 World Cup Live: बारिश के कारण देरी
टॉस 12 बजे होना था लेकिन मैदान को इस समय कवर्स से ढका गया है.
India vs Bangladesh Live Update: बारिश के कारण टॉस में देरी हुई
बारिश के कारण टॉस समय पर नहीं हो पाया है. यानी अभी टॉस कब होगी, इसको लेकर आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.
India vs Bangladesh Live Update: दोनों टीम इस प्रकार है
दोनों टीम इस प्रकार है
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
बांग्लादेश: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, समिउन बसीर रतुल, शेख परवेज जिबोन, रिज़ान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दीकी अलीन, रिफत बेग, साद इस्लाम रजिन, अल फहद, शहरयार अहमद, इकबाल हुसैन रिजर्व: अब्दुर रहीम, देबाशीष सरकार देबा, रफी उज्जमां रफी, फरहान शहरियार, फरजान अहमद अलीफ, संजीद मजूमदार, एमडी सोबुज
IND U19 vs BAN U19- वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर
अंडर 19 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ है , भारतीय टीम ने पिछले मैच में यूएसए को हराया था. आज भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. आजके मैच में एक बार फिर सबकी नजर वैभव सूर्यवंशी पर होगी.
IND U19 vs BAN U19- भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला
अंडर 19 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ है , भारतीय टीम ने पिछले मैच में यूएसए को हराया था. आज भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. आजके मैच में एक बार फिर सबकी नजर वैभव सूर्यवंशी पर होगी.