विज्ञापन

कौन सी चीज क्रिकेट को बनाती है सबसे महान? जोनाथन ट्रॉट ने दिया बड़ा बयान

जोनाथन ट्रॉट का मानना ​​है कि टीमों को टेस्ट क्रिकेट को एक ही शैली में सीमित नहीं करना चाहिए और कहा कि इस प्रारूप की ताकत इसकी विविधता में ही निहित है.

कौन सी चीज क्रिकेट को बनाती है सबसे महान? जोनाथन ट्रॉट ने दिया बड़ा बयान
Jonathan Trott
  • जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की ताकत इसकी विविधता और अलग-अलग शैलियों में निहित है
  • भारत के स्पिनरों के अनुकूल विकेट तैयार करना गलत नहीं है, भले ही हाल में उसे हार का सामना करना पड़ा हो
  • टेस्ट क्रिकेट में हर टीम का खेलने का अलग तरीका होता है, जो इस खेल को दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण बनाता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और अफगानिस्तान के मौजूदा मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का मानना ​​है कि टीमों को टेस्ट क्रिकेट को एक ही शैली में सीमित नहीं करना चाहिए और कहा कि इस प्रारूप की ताकत इसकी विविधता में ही निहित है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भारत का स्पिनरों के अनुकूल विकेट तैयार करने में कुछ भी गलत नहीं है. भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में स्पिनरों की मददगार पिच तैयार की थी लेकिन उसका यह दांव उल्टा पड़ गया और दोनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.

डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 में गल्फ जायंट्स के मुख्य कोच ट्रॉट ने यहां मीडिया से कहा, 'जब आप भारत जाते हैं तो आपको पता होता है कि गेंद स्पिन करेगी. आप श्रीलंका जाते हैं तो गेंद स्पिन करेगी. जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो गेंद तेज और उछाल वाली होगी.'

उन्होंने कहा, 'आप अचानक से कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं करना चाहते. यही बात क्रिकेट को इतना महान बनाती है. एक खिलाड़ी के तौर पर और अब एक कोच के तौर पर मेरे जैसे व्यक्ति के लिए अलग-अलग परिस्थितियों में कोचिंग करना और उत्कृष्ट प्रदर्शन करना सबसे बड़ी चुनौती होती है.' इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अलग-अलग शैली इस प्रारूप के लिए अच्छी साबित हो रही हैं. 

उन्होंने इस साल गर्मियों में इंग्लैंड में भारत के 2-2 से ड्रॉ का जिक्र करते हुए कहा, 'आपने इस श्रृंखला में अलग तरह की शैली देखी. जिस तरह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया. आप उनके और बेन स्टोक्स के दृष्टिकोण (आक्रामक बल्लेबाजी करने की बैजबॉल शैली) में अंतर देख सकते हैं.' 

ट्रॉट ने कहा, 'यह मत भूलिए कि एक समय था जब हम सोचते थे कि टेस्ट क्रिकेट उबाऊ है क्योंकि इसमें बहुत अधिक मैच ड्रॉ होते हैं. अब हम कह रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट की अवधि कम हो गई है और इसमें बहुत सारी जीत और हार होती हैं. इसलिए हमें इस बात को लेकर सतर्क रहना होगा कि परिस्थितियां हमेशा अनुकूल नहीं होगी.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए मुझे लगता है कि हमें इस बात को लेकर सतर्क रहना होगा कि हम टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट को एक ही दायरे तक सीमित नहीं कर दें. प्रत्येक टीम का टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट खेलने का अपना अलग तरीका होता है. यही बात क्रिकेट को दिलचस्प बनाती है कि हर किसी का इसके प्रति अलग दृष्टिकोण होता है.'

यह भी पढ़ें- IPL नीलामी से पहले डफी ने खोला 'पंजा', तीनों फॉर्मेट के प्रदर्शन दे रहे हैं जबाव, छप्परफाड़ होगी पैसों की बारिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com