
Joe Root Close to Breaking Sachin Tendulkar Big Record: जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में कहर थमे नहीं थम रहा है. आए दिन वह मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक-एककर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुए पहले टेस्ट मुकाबले में भी उनका बल्ला जमकर चला. टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में 42 रन की उम्दा पारी खेली, लेकिन अर्धशतक से चूक गए. मगर दूसरी पारी में वह नहीं रुके और 128 गेंद में नाबाद 62 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 बेहतरीन चौके निकले.
मैनचेस्टर में लगाए गए इस उम्दा अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने कई उपलब्धियां भी प्राप्त की. इन्हीं खास उपलब्धियों में एक यह उपलब्धि भी रही कि वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे अब केवल भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं.
Most fifties in Test cricket:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 24, 2024
Sachin Tendulkar - 68.
Shivnarine Chanderpaul - 66.
Joe Root - 64*.
- Joe Root, the greatest English batter! pic.twitter.com/sPELjRktWj
सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 68 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं चंद्रपॉल के बल्ले से 280 पारियों में 66 अर्धशतक निकले हैं. रूट मौजूदा समय में 64 अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज की मौजूदा उम्र 33 साल है. यानी अभी उनके अंदर क्रिकेट की अपार संभावनाएं बची हुई हैं. मौजूदा समय में वह सचिन के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतकों से केवल 4 कदम की दुरी पर हैं.
भविष्य में जो रूट के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 4 और अर्धशतक निकलते हैं तो वह सचिन के खास कीर्तिमान की बराबरी कर लेंगे. यही नहीं अगर वह 5 अर्धशतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह सचिन के खास कीर्तिमान को ध्वस्त कर देंगे.
रूट ने राहुल द्रविड़, एलन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में भारतीय पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ-साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. द्रविड़ और बॉर्डर टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 63-63, जबकि पोंटिंग 62 अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे.
यह भी पढ़ें- 4,4,6,4, लिटन दास ने नसीम शाह को जी भर के धोया, वजह बनें बाबर आजम, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं