विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

"Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में यह चयन पूरी तरह गलत', पाकिस्तान पूर्व स्पिनर ने उठाई उंगली

दानिश बोले कि संजू को केवल ड्रिंक सर्व करने के लिए चुना गया है. वहीं, बहुत से लोग कहेंगे कि उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है, लेकिन मैं ऐसे लोगों से असहमत हूं

"Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में यह चयन पूरी तरह  गलत', पाकिस्तान पूर्व स्पिनर ने उठाई उंगली
नई दिल्ली:

विश्व कप से पहले "मिनी वर्ल्ड कप" मतलब एशिया कप 2023 का आगाज होने में बस चंद ही दिन बाकी बचे हैं. भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है, लेकिन टीम की समीक्षा का दौर खत्म नहीं हुआ है. इसमें पड़ोसी भी शामिल हैं. भारत ने संजू सैमसन के बतौर रिजर्व खिलाड़ी को मिलाकर कुल 18 खिलाड़ी टीम में चुने हैं. कुल मिलाकर बात यह है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है, तो World Cup 2023 के 15 सदस्य भी इसी टीम से चुने जाएंगे. एशिया कप टीम का एक आकर्षण युवा तिलक वर्मा भी हैं, जिन्होंने चंद मैचों में ही अपना सूचकांक खासा ऊपर ले जाते हुए टीम में जगह बनाई. बहरहाल, पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को एक चयन पसंद नहीं आया है. 

"Asia Cup टीम के सदस्यों को हर दिन कम से कम '9 घंटे' की नींद लेने की सलाह", NCA ने तैयार किया स्पेशल प्रोग्राम, डिटेल से जानें

कनेरिया ने कहा कि संजू सैमसन को टीम का हिस्सा होना चाहिए था जबकि इन दिनों फिटनेस को लेकर असहज महसूस कर रहे केएल राहुल को रिजर्व खिलाड़ी होना चाहिए था. दानिश ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि केएल ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया  और इस वजह से उन्होंने अपनी जगह गंवा दी. वह आईपीएल में भी बेहतर स्कोर करने में नाकाम रहे. 

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि केएल राहुल चोटिल हो गए. और जब वह चोट से उबरे, तो उन्हें टीम में जगह मिल गई. यह सही बात नहीं है. यह पूरी तरह अनफेयर है. अगर आपर ने केएल राहुल को मौका दिया है, तो संजू सैमसन को भी टीम में होना चाहिए था. संजू को आप बतौर रिजर्व खिलाड़ी रख  सकते थे. हालांकि, हो सकता है कि वह इतना बड़ा नाम हो चुका हो कि आप उसे ड्रॉप नहीं कर सकते. 

दानिश बोले कि संजू को केवल ड्रिंक सर्व करने के लिए चुना गया है. वहीं, बहुत से लोग कहेंगे कि उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है, लेकिन मैं ऐसे लोगों से असहमत हूं. संजू को खासे मौके दिए गए, जिन्हें उन्हें दोनों हाथों से  भुनाना चाहिए था.अगर आपको दोबारा से टीम में चुना गया है, तो फिर आपको परफॉर्म करना ही चाहिए. 

यह भी पढ़ें: 

पूर्व बैटिंग कोच बांगड़ ने World Cup 2023 के लिए चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, सरप्राइजिंग एंट्री भी

BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: