विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2023

पूर्व बैटिंग कोच बांगड़ ने World Cup 2023 के लिए चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, सरप्राइजिंग एंट्री भी

फैंस ही नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर ने भी इन 18 में से अपने 15 खिलाड़ियों को चुनना शुरू कर दिया है. हालांकि, यहां सेलेक्टर यह जरूर देखेंगे कि इनमें से किन दो खिलाड़ियों को बाहर रखना है.

पूर्व बैटिंग कोच बांगड़ ने World Cup 2023 के लिए चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, सरप्राइजिंग एंट्री भी
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले ही BCCI  ने शुरू होने जा रहे Asia Cup 2023 के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम में 18वें सदस्य के रूप में संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. ऐसे में अब फैंस ही नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर ने भी इन 18 में से अपने 15 खिलाड़ियों को चुनना शुरू कर दिया है. हालांकि, यहां सेलेक्टर यह जरूर देखेंगे कि इनमें से किन दो खिलाड़ियों को बाहर रखना है. और इसका आधार Asia Cup 2023 का प्रदर्शन ही बनेगा. बहरहाल, साल 2019 World Cup में सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले संजय बांगड़ ने अपनी 15 सदस्यीय टीम चुन ली है. 

"Asia Cup टीम के सदस्यों को हर दिन कम से कम '9 घंटे' की नींद लेने की सलाह", NCA ने तैयार किया स्पेशल प्रोग्राम, डिटेल से जानें

जहां तक बल्लेबाजों की बात है, बांगड़ ने ज्यादातर दिग्गज बल्लेबाजों को जगह दी है. इसमें उन्होंने चोटिल केए राहुल को बरकरार रखा है, लेकिन थोड़ी हैरानी की बात यह है कि पूर्व सहायक कोच ने हालिया में तिलक वर्मा को बाहर कर दिया है. वहीं, शारदूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा भी बांगगड़ की टीम में नहीं हैं, लेकिन यहां हैरतअंगेज रूप से बांगड़ ने हालिया समय में खासे महंगे रहे अर्शदीप सिंह को  टीम में चुना है. ध्यान देने की बात यह है कि अर्शदीप घोषित 17 सदस्यीय टीम में नहीं हैं. बांगड़ की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: 

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. सूर्यकुमार यादव 6. केएल राहुल 7. ईशान किशन 8. रवींद्र जडेजा 9. अक्षर  पटेल 10. हार्दिक पांड्या 11. कुलदीप यादव 12. जसप्रीत बुमराह 13. मोहम्मद सिराज 14. मोहम्मद शमी 15. अर्शदीप सिंह

अब देखने की बात यह होगी कि बांगड़ की सरप्राइज एंट्री पर चयकनर्ता कितना ज्यादा ध्यान देते हैं. कारण यह है कि अगर पूर्व सहायक कोच कोई बात कहता है, तो उसकी अनदेखी करना बहुत मुश्किल है. कुल मिलाकर अगले करीब एक महीने में यह साफ हो जाएगा कि World Cup 2023 के लिए भारत के 15 खिलाड़ी कौन से रहते हैं.

PAK vs AFG: आखिरी ओवर में शादाब खान हुए मांकडिंग का शिकार, तो गुस्से से लाल हुए बाबर आज़म का वीडियो हुआ वायरल

Rahmanullah Gurbaz: गुरबाज बने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा करने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
National Cricket League: "मुझे यकीन नहीं था कि...", यूएसए में "सिक्स्टी स्ट्राइकर्स" टूर्नामेंट के सफल आयोजन को देख गदगद हुए वसीम अकरम
पूर्व बैटिंग कोच बांगड़ ने World Cup 2023 के लिए चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, सरप्राइजिंग एंट्री भी
IPL 2025: it mean that 79 CR rupees will be spent only for 6 players retention, know the calculation in detail
Next Article
IPL 2025: इसका मतलब 79 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी के 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर ही खर्च हो जाएंगे, डिटेल से जानें गणित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com