
Asia Cup 2023 की तैयारियों में व्यस्त टीम इंडिया का अनुकूलन शिविर फिलहाल बेंगलुरु (अलूर) में चल रहा है. और इस शिविर के पहले दिन वीरवार को सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया गया. इस टेस्ट में विराट कोहली ने तय मानक से ज्यादा 17.2 का स्कोर किया. और टेस्ट "फुल नंबर" से पास करने के बाद विराट ने इसकी खुशी अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की, लेकिन BCCI को यह बात पसंद नहीं आई और बोर्ड ने इस को लेकर संदेश प्रबंधन तक पहुंचा दिया है.
"Asia Cup टीम के सदस्यों को हर दिन कम से कम '9 घंटे' की नींद लेने की सलाह", NCA ने तैयार किया स्पेशल प्रोग्राम, डिटेल से जानें
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार BCCI नहीं चाहता कि कोई भी इस तरह की गोपनीय जानकारी सार्वजनिक मंच पर साझा की जाए. इसके बाद मैनेजमेंट ने सबी खिलाड़ियों अपने फिटनेस टेस्ट का स्कोर सोशल मीडिया पर न डालने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक BCCI के आला अधिकारियों को कोहली की यह बात पसंद नहीं आई. और इसी के बाद यह फैसला लिया गया है. सूत्र के अनुसार, "खिलाड़ियों को मौखित तौर पर सोशल मीडिया पर कोई भी गोपनी जानकारी साझा न करने को कहा गया है. हालांकि, खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन फिटनेस टेस्ट का स्कोर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन में आता है.
इस शिविर से पहले ही एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया को 13 दिन का शेड्यूल बता दिया गया था कि उन्हें क्या-क्या करना है और क्या नहीं. इसके तहत खिलाड़ियों को अलग-अलग व्यायाम से लेकर कितनी नींद लेनी है, यह तक साफ कर दिया गया था. BCC I सभी को इसका अनुपालन करने के लिए कहा है. और खिलाड़ी इस पर अमल नहीं करते हैं, तो कार्रवाई का फैसला टीम प्रबंधन पर ही छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Rahmanullah Gurbaz: गुरबाज बने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा करने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं