विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

"यह तो बहुत ही अजीब फैसला किया भारत ने", दिग्गज को बाहर बैठाया तो फैंस भड़के, मांजरेकर ने भी किया समर्थन

Pakistan vs India: जैसे ही भारत की इलेवन सामने आई, तो करोड़ों भारतीय प्रशंसक हैरान रह गए

"यह तो बहुत ही अजीब फैसला किया भारत ने", दिग्गज को बाहर बैठाया तो फैंस भड़के, मांजरेकर ने भी किया समर्थन
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पल्लकल में अभियान का आगाज करने से पहले तमाम पंडितों और फैंस के मन असमंजस में था. वजह यह थी कि कई सवाल बार-बार जहन में कौंध रहे थे. सवाल कि भारतीय इलेवन क्या होगी? इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे या गिल? और न जाने क्या-क्या. बहरहाल, जब भारतीय इलेवन सामने आई, तो करोड़ों फैंस हैरान रह गए. किसी को एक बार को भरोसा ही नहीं हुआ. ये फैंस आपस में चर्चा करने लगे कि द्रविड़ और रोहित ने इस बड़े मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बाहर क्यों बैठा दिया. चर्चा बढ़ती गई, तो गुस्सा भी देखने को मिला. और सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी दिखाने में कोताही नहीं बरती. अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली.

Pak vs Ind, Asia Cup 2023: दोनों टीमों के स्टार कर रहे हैं इन 4 सुपर रिकॉर्डों का पीछा, नजर दौड़ा लें

"मैं विराट का सम्मान करता हूं और...", मैगा मैच से पहले बाबर ने बताया पाकिस्तान का पॉजिटिव पहलू

निर्णय तो अजीब ही है

पठान ने शमी को टीम में जगह दी थी

मांजरेकर बोले कि ठाकुर से ज्यादा मारक होते शमी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com