
सोशल मीडिया पर ईशान किशन जमकर ट्रोल हो रहे हैं
खास बातें
- ईशान किशन सोशल मीडिया पर ट्रोल
- पहले मैच में रोहित मैदान पर टिप्स देते हुए नजर आए थे
- आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिके हैं ईशान किशन
भले ही ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस (MI) ने Rs 15.25 करोड़ रूपयों में खरीदा हो लेकिन उनकी खराब फॉर्म के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. पिछले ही मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा उनको मैदान पर टिप्स देते हुए नजर आ रहे थे लेकिन शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 में भी ईशान किशन (Ishan Kishan) का फ्लॉप शो जारी रहा. सोशल मीडिया पर लोंगों ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्लेइंग इलेवन में ना खिलाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें
IPL 2022 Final की एक्साइटमेंट में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने स्टेडियम में किया डांस, फैंस बोले- 'आपके कारण राजस्थान रॉयल्स जीत गई'
भारत में टेस्ला के निर्माण पर एलोन मस्क की दो टूक, कहा, 'पहले से कार बेचने की अनुमति नहीं मिली तो नहीं लगेगी फैक्ट्री'
IPL 2022 Final से पहले गोपी बहू पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, फैंस ने एक्ट्रेस का गेम देखकर कहा- 'लेडी विराट कोहली'
यह पढ़ें- ऋषभ पंत के इस हेलीकॉप्टर शॉट को देखकर रोहित शर्मा का मुंह भी खुला का खुला रहा गया, आप भी देखिए VIDEO
Captain Ro ❣️ talking with Ishan Kishan off the field.#RohitSharma | @ImRo45 | #INDvWIpic.twitter.com/03J6Vu5UjT
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) February 16, 2022
पहले मैच में उनके बल्ले से रन तो निकले थे लेकिन सभी ने देखा किस तरह से अपनी बल्लेबाजी के दौरान दिक्कत में थे. पहले टी20 में 42 गेंद पर 35 रन काफी संघर्ष के बाद आए थे. ईशान किशन (Ishan Kishan) को कप्तान रोहित शर्मा का भारी समर्थन मिला.
Where is Ruturaj ? #IndvsWI#RuturajGaikwadpic.twitter.com/O2l5yjLxqc
— ART (@AshokRajT1) February 16, 2022
यह भी पढ़ें- अपने पुराने अंदाज में दिखे किंग कोहली, ठोका अर्धशतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब
दूसरे मैच में भी ईशान किशन के बल्ले ने उनका साथ नहीं दिया. आईपीएल नीलामी में 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी के द्वारा रन ना बनाए जाने के बाद रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है.
Ishan Kishan: ????
— ???????????????????????? ???????????????????????????? (@dhavalbharvad7) February 18, 2022
MI india#ishankishan#IndvsWIpic.twitter.com/JjhWcBTCp6
ऐसे में जब रोहित शर्मा को ये पता है कि ईशान किशन इस मैदान पर रन नहीं बना पा रहे हैं तो उनकी जगह इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता था. आपको बता दें कि बीते सीजन में आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?