शुक्रवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया है. भारत की तरफ से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. ऋषभ पंत ने अपने आलोचकों को इस मैच में करारा जवाब दिया है.
यह पढ़ें- अपने पुराने अंदाज में दिखे किंग कोहली, ठोका अर्धशतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के तरीके से बहुत से लोग सहमत नहीं होते लेकिन पंत, अपनी धुन के पक्के खिलाड़ी ने आज भी एक ऐसा शॉट खेला है जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि इन्हें कुछ भी समझाने की जरुरत नहीं है इनको इनके हाल पर छोड़ दे ये इसी तरह खेलेंगे.
#RishabPant
— Movies For You ???? (@Movies4u_Officl) February 18, 2022
One Handed Helicopter Shot ????????????#IndvWi pic.twitter.com/iYHXAbyawc
ऋषभ पंत ने इस पारी में 28 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दौरान पंत ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. 19वें ओवर में पंत ने होल्डर के ओवर में एक 85 मीटर का छक्का लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस फुलटॉस गेंद को अपने ही अंदाज में उन्होंने एक हाथ से पंत ने सीमा रेखा के बाहर भेज दिया. सभी फील्डरों की नजरें बस वाइड लॉग ऑन की तरफ थी कि आखिर ऋषभ ने ऐसा शॉट कैसे खेल दिया.
Captain's reaction after seeing Rishabh Pant's six.#Rishabpant #INDvWI pic.twitter.com/cMsmQMfDDn
— Dinesh Lilawat (@ImDsL45) February 18, 2022
यह भी पढ़ें- सुनील नारेन का धमाका ! BPL फाइनल में 21 गेंदों में ठोका अर्धशतक, VIDEO में देखिए धुआंधार पारी
बहरहाल इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की तरफ से अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा ने 19 और वेंकटेस अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं