विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2020

इरफान पठान ने श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर दिखाई रुचि, पर सवाल यह है कि...

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पठान (Irfan Pathan) को प्लेयर ड्रॉफ्ट में रखा जायेगा, जब तक पांच में से एक फ्रेंचाइजी उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में नहीं चुनती.’इसके मुताबिक, ‘‘ड्राफ्ट और फ्रेंचाइजी मालिकों की जानकारी की घोषणा अंतिम रूप देने के बाद की जाएगी. श्रीलंका क्रिकेट सरकार से कुछ मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है

इरफान पठान ने श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर दिखाई रुचि, पर सवाल यह है कि...
इरफान पठान की फाइल फोटो
  • इरफान पठान का नाम 70 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में
  • पिछले साल जम्मू-कश्मीर के लिए रणजी खेले थे
  • आईपीएल में कमेंटेटर के रूप में बनायी है पहचान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) शुरूआती लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में स्टार खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं क्योंकि वह उन 70 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 28 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने में दिलचस्पी दिखायी है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पठान (Irfan Pathan) को प्लेयर ड्रॉफ्ट में रखा जायेगा, जब तक पांच में से एक फ्रेंचाइजी उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में नहीं चुनती.'इसके मुताबिक, ‘‘ड्राफ्ट और फ्रेंचाइजी मालिकों की जानकारी की घोषणा अंतिम रूप देने के बाद की जाएगी. श्रीलंका क्रिकेट सरकार से कुछ मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही फ्रेंचाइजी मालिकों पर फैसला होगा. पांच फ्रेंचाइजी कोलंबो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना का प्रतिनिधित्व करेंगी.'

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता लेकिन पठान पहले ही संन्यास ले चुके हैं जिससे उन्हें इसके लिए मंजूरी दे दी गयी. श्रीलंका के ऑलराउंडर फरवेज महरूफ ने इस साल जनवरी में संन्यास की घोषणा करने वाले पठान का नाम ड्राफ्ट में शामिल करने की पेशकश की थी. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया छेड़छाड़ के बाद महरूफ ने ऐसा किया. बहरहाल, सवाल यह है कि इरफान पठान का नाम ड्रॉफ्ट में जरूर शामिल है, लेकिन क्या वास्तव में कोई टीम इरफान को खरीदेगी? हालांकि, इरफान अभी भी सक्रिय क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने पिछले साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर के लिए आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था. जाहिर है समय काफी लंबा हो गया है और पेशेवर टीमें खिलाड़ियों की खरीद में अब काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं. वहीं, यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या और भी भारतीय खिलाड़ी इस लीग में खेलने को लेकर रुचि दिखाते हैं. 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान टूर्नामेंट को अपनी मंजूरी दी. बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘23 लीग मैच चार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सूरीयावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.' इसमें कहा गया, ‘‘कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना के नाम की पांच टीमें लीग में हिस्सा लेंगी.' पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पिछले साल अबुधाबी में टी10 लीग में मराठा अरबियंस का प्रतिनिधित्व किया था.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com