विज्ञापन

6,6,6, इरफान पठान का धमाका, 316. 67 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के 21वें मुकाबले में पठान की धूम देखने को मिली है. यहां उन्होंने महज 6 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाते हुए फैंस को खूब इंटरटेन किया.

6,6,6, इरफान पठान का धमाका, 316. 67 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
Irfan Pathan

Irfan Pathan, Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का 21वां मुकाबला बीते कल (11 अक्टूबर 2024) गुजरात जायंट्स और कोणार्क सूर्या ओडिशा के बीच खेला गया. जहां टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की अगुवाई वाली कोणार्क सूर्या की टीम 30 गेंद शेष रहते 7 विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान कैप्टन पठान बेहद आक्रामक नजर आए. उन्होंने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 6 गेंदों का सामना किया. इस बीच 316. 67 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 19 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 3 बेहतरीन छक्के निकले. 

141/8 रन बनाने में कामयाब हुई थी गुजरात जायंट्स

बख्शी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल ने 30 गेदों में सर्वाधिक 34 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सीकुगे प्रसन्ना 18 गेंदों में 31 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 4 छक्के निकले.

केवोन कूपर ने चटकाए 4 विकेट 

कोणार्क सूर्या ओडिशा की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज केवोन कूपर रहे. जिन्होंने अपने 3 ओवरों की स्पेल में 25 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा दिवेश पठानिया, विनय कुमार, शाहबाज नदीम और प्रवीण तांबे ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की. 

कोणार्क सूर्या ने 7 विकेट से मारी बाजी 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 142 रनों के लक्ष्य को कोणार्क सूर्या की टीम ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान दिलशान मुनावीरा का बल्ला खूब चला. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 38 गेंद में 47 रन की ठोस पारी खेली. उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए केविन ओ'ब्रायन को 26 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे. निचले क्रम में पठान  का जलवा रहा. उन्होंने 3 छक्के जड़ते हुए फैंस को खूब इंटरटेन किया. 

गुजरात जायंट्स के इन 3 गेंदबाजों को मिली सफलता 

गुजरात जायंट्स की तरफ से 3 गेंदबाज विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसमें जेरोम टेलर, मनन शर्मा और सीकुगे प्रसन्ना का नाम शामिल है. ये गेंदबाज क्रमशः 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली को ऋषभ पंत की बिल्कुल नहीं खलेगी कमी, फ्रेंचाइजी की नजर में है उनसे बड़ा विकेटकीपर कप्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
इंग्लैंड पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी, बताया कब तक जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
6,6,6, इरफान पठान का धमाका, 316. 67 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
Ajay Jadeja Named Heir to Jamnagar Royal Throne Team India Jadeja cricket records and stats
Next Article
भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेलने वाला दिग्गज क्रिकेटर बना जामनगर शाही परिवार का उत्तराधिकारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com