विज्ञापन

IPL 2025: इस साल इन शीर्ष 5 सितारों के बीच है सिक्सर किंग बनने की रेस, नंबर-1 दावेदार का नाम चौंका देगा

IP 2025: पिछले साल कई ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के जड़े, लेकिन अब इन्हें भी चुनौती मिल रही है

IPL 2025: इस साल इन शीर्ष 5 सितारों के बीच है सिक्सर किंग बनने की रेस, नंबर-1 दावेदार का नाम चौंका देगा
who is IPL 2025 sixer king: भारत के अभिषेक शर्मा बाकी दिग्गजों को खासा चैलेंज देंगे
नई दिल्ली:

अगले कुछ दिनों के भीतर ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) शुरू होने के सात थी मेगा इवेंट में फैंस फिर से चौकों-छक्कों की बारिश में तर होंगे. सभी को इसका बेसब्री से इंतजार है क्योंकि पिछले सीजन में पिछले 17 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना था. बहरहाल, जब सब इंतजार कर ही रहे हैं, तो बहस फैंस की इसको लेकर भी हो चली है कि इस बार कौन सबसे ज्यादा छक्के जड़ेगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि वे शीर्ष पांच बल्लेबाज कौन हैं, जिनके बीच छक्के जड़ने की रेस लगने जा रही है.  ये वो 5 हैं, जिन्होंने गुजरे साल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए. चलिए जानिए उनका पिछले साल कैसा रहा और आईपीएल में छक्कों के मामले में ये कैसे रहे. लेकिन यहां सबसे ज्यादा जो चौंकाने वाला नाम है, वह विंडीज के निकोलस पूरन का है, जो सबसे बड़े दावेदार के रूप में सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: पिछले सीजन में लिखी गई छक्कों की नई कहानी, क्या इस साल टूटेगा यह मेगा रिकॉर्ड

5. ट्रेविस हेड से जरा बचके!

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बन चुके लेफ्टी ट्रेविस हेड को हवाई शॉट खेलना बहुत ही भाता है. हैदराबाद ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले साल हेड टी20 में दुनिया में छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे. उन्होंने 39 मैचों में 83 छक्के लगाए, लेकिन आईपीएल में पिछले साल पांचवां नंबर रजत पाटीदार का था, जिन्होंने 15 मैचों में 33 छक्के लगाए थे. उम्मीद है  कि इस बार भी उनके बल्ले से छक्कों का ऊंचा सुर लगेगा.

4. शीर्ष पांच में अभिषेक इकलौते भारतीय

पिछले साल जिन बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं, उसमें अभिषेक शर्मा इकलौते हैं. वह 39 मैचों में 87 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं. वहीं, आईपीएल में अभिषेक पिछले साल आईपीएल में गेंदबाजों के लिए टेरर थे और वह 16 मैचों में 42 छक्कों के साथ नंबर एक पर रहे थे. अभिषेक शुरुआत से ही छक्कों से सुर लगाना पसंद करते है. खासियत यह है कि देश के लिए खेलते हुए भी उनकी एप्रोच समान रहती है. अब कॉन्फिडेंस उनका बढ़ा हुआ है, तो वह बाजी मार सकते हैं.

3. आंद्रे रसेल खूब रुलाएंगे!

विंडीज के आंद्रे रसेल भी बॉलरों को खूब रुलाने जा रहे हैं. वह साल 2024 में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने में तीसरे नंबर पर रहे. रसेल ने 61 मैचों में 91 छक्के जड़कर तीसरे नंबर पर रहे. लेकिन पिछले साल आईपीएल में वह 15 मैचों में 16 छक्के जड़कर 27वे नंबर पर रहे थे. लेकिन उनका समग्र रूप से पिछले साल तीसरे नंबर पर रहना बॉलरों को डराने के लिए काफी है

2. कमाल के क्लासेन!

हैदराबाद ने इस दक्षिण अफ्रीका को अगर 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, तो यूं ही नहीं किया. क्लासेन पिछले साल पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले 58 मैचों में 105 छक्के जड़कर दूसरे नंबर पर रहे. आप आप इसे संयोग ही कहें कि आईपीएल में भी वह 2024 में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में 38 छक्के लगाए थे. और बॉलरों को इनसे बचाना खुद के लिए बड़ा चैलेंज हो चला है. 

1. बड़े ही छिपे रुस्तम निकले निकोलस!

अगर विंडीज के इस बल्लेबाज को बॉलरों ने हल्के में लिया, तो वह इनके पिछले साल के कारनामे पर नजर दौड़ा ले. निकोलस ने पिछले साल खेले 76 मैचों में 170 छक्के जड़े. वह पिछले साल टी20 में सिक्सर किंग रहे. मतलब हर मैच में तकरीब ढाई छक्के. वहीं, आईपीएल में वह पिछले साल चौथे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 14 मैचों में 36 छक्के जड़े थे. कुल मिलाकर इस साल सिक्सर किंग की रेस बहुत ही रोचक होने जा रही है. देखते हैं कि बाजी किसके हाथ  लगेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: