विज्ञापन

धुआं पूरे फ्लोर पर फैल गया... जयपुर अस्पताल में आग के वो खौफनाक पल, 8 की मौत, 5 की हालत गंभीर

सूचना पर दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस अस्पताल प्रशासन और दमकलकर्मियों ने आईसीयू से 11 मरीजों को बाहर बाहर निकाला.

धुआं पूरे फ्लोर पर फैल गया... जयपुर अस्पताल में आग के वो खौफनाक पल, 8 की मौत, 5 की हालत गंभीर
  • आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी और जांच आदेशित कर दी गई है.
  • आग लगने के दौरान आईसीयू में भर्ती मरीजों और उनके रिश्तेदारों में अफरा-तफरी मच गई और उन्हें बाहर निकाला गया.
  • मरीजों के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही और फायर सेफ्टी उपकरणों की कमी की शिकायत की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात आग लग गई. आग ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर आईसीयू वार्ड में लगी. हादसे के समय वार्ड में कई मरीज भर्ती थे. आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया. काफ़ी देर तक अस्पताल के बाहर सड़क पर मरीजों को रखना पड़ा. आग से 8 लोगों की मौत हो गई है और 5 की हालत गंभीर है.

मरने वालों के नाम

  • पिंटू सीकर
  • दिलीप आंधी
  • श्रीनाथ भरतपुर
  • रुक्मणि भरतपुर 
  • खुशमा भरतपुर
  • बहादुर सांगानेर
  • आगरा निवासी दिगंबर
  • आगरा निवासी सर्वेश

क्यों लगी आग

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग संभवतः किसी विद्युत उपकरण में शॉर्ट सर्किट से लगी. हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

कैसा था मंजर

Latest and Breaking News on NDTV

आईसीयू में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों ने इस हादसे की डरावने यादों को साझा किया. एक मरीज के रिश्तेदार पुरण सिंह ने कहा, "जब चिंगारी लगी, उसके पास एक सिलेंडर था. धुआं पूरे आईसीयू में फैल गया, जिससे सभी लोग घबराकर भागने लगे. कुछ लोग अपने मरीजों को बचा पाने में सफल रहे, लेकिन मेरा मरीज कमरे में अकेला रह गया. जैसे ही गैस और फैल गई, उन्होंने गेट बंद कर दिए."

एक अन्य मरीज के बेटे नरेंद्र सिंह ने बताया, "आईसीयू में आग लगी तो मुझे भी इसका पता नहीं था. उस समय मैं डिनर करने नीचे आया था. आग बुझाने के लिए वहां कोई भी उपकरण नहीं था. कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं. मेरी मां वहां भर्ती थीं."

एक अन्य परिजन ओम प्रकाश ने बताया,  "धुआं लगभग 11:20 बजे फैलने लगा. मैंने डॉक्टरों को चेताया कि यह मरीजों को असुविधा पहुंचा सकता है. जब धुआं और बढ़ गया, तब तक डॉक्टर और कंपाउंडर पहले ही भाग चुके थे. केवल 4 से 5 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दुखद रूप से, मेरी मौसी के बेटे की इस घटना में मौत हो गई. वह ठीक होने वाले थे और दो-तीन दिनों में डिस्चार्ज होने वाले थे."

कोई भी मदद के लिए नहीं था

पीड़ित परिजन जोगेंद्र सिंह ने अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर निराशा व्यक्त की. उन्होंने बताया, "मेरी मां को ICU में भर्ती कराया गया था. जब आग लगने की चिंगारी हुई, तो मैंने चार से पांच बार डॉक्टरों को सूचित किया कि यह वहीं से आ रही है, लेकिन उन्होंने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया. अचानक, धुआं पूरे फ्लोर पर फैल गया, और सभी कर्मचारी बाहर भाग गए, कोई भी मेरी मां की मदद या उन्हें बचाने के लिए मौजूद नहीं था. मैं बाहर था, जब मैंने पुलिस से पूछा, तो उन्होंने कहा कि सभी को बाहर निकाला जा चुका है. हालांकि, मेरी मां और भाई अभी भी अस्पताल के अंदर फंसे हुए थे. किसी तरह, मैं अपने भाई को बचाने में सफल हो गया, लेकिन अब वह गंभीर स्थिति में है." 

Latest and Breaking News on NDTV

रंजीत सिंह राठौर का भाई भर्ती था.  उन्होंने बताया, "रात 11:30 बजे ये मनहूस कॉल आई. मैं आज शाम ही आया था. मैं जल्द ही अस्पताल पहुंच गया, लेकिन शुरू में उन्होंने मुझे अंदर नहीं जाने दिया. कुछ समय बाद, मुझे अंदर जाने की अनुमति मिली. जब मैं अंदर गया, तो मेरा भाई मर चुका था." इस बीच, देर रात, राजस्थान के मुख्यमंत्री भाषा जालाल शर्मा ने सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल का दौरा किया.

अस्पतालों में आगजनी पर केंद्र की गंभीर चिंता

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की घटना पर केंद्र ने गहरी चिंता जताई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं. केंद्र सरकार लगातार राज्यों को आगजनी रोकथाम के दिशा-निर्देश भेज रही है. इसको लेकर साल में कम से कम तीन बार राज्यों के साथ बैठकें की जाती हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताया है. दरअसल फायर सेफ्टी प्रबंधन के लिए मानक प्रोटोकॉल पहले से लागू है. केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर सभी राज्यों को पत्र भेजकर पालन सुनिश्चित करने को कहा जाता है. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com