
पिछले तीन साल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जितना बदलाव हुआ है, उतना दुनिया की किसी भी लीग में नहीं हुआ. जहां दुनिया की बाकी लीगों में बॉलरों के लिए अभी भी राह आसान है, तो वहीं आईपीएल में तीन सालों ने बल्लेबाजों ने बॉलरों की बखिया उधेड़ कर रख दी है. स्तर कितना भयावह है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि पिछले सीजन में किसी एक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़े गए. पिछले 17 सीजन में किसी में भी सभी टीमों ने मिलकर इतने छक्के नहीं लगाए थे. पिछले सीजन में कुल मिलाकर 1260 छक्के लगाए गए, जो बताता है कि आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए कैसी स्वर्ग सरीखी हो चली है. चलिए आपको आईपीएल के छक्कों की कहानी बताते हैं.
सीजन दर सीजन बढ़ते गए छक्के
साल 2008 में शुरुआती सीजन में 622 छक्के लगे, तो अगले दो साल इनका आंकड़ा छह सौ से नीचे ही रहा. 2009 में 506, तो फिर अगले साल 585 छक्के लगे. लेकिन साल 2011 से मामली ऊपर-नीचे होने के बाद छक्कों की संख्या बढ़ती ही गई. चलिए आप साल 2011 से छक्कों की कहानी जानिए
साल छक्के मैच
2011 639 74
2012 731 76
2013 672 76
2014 714 60
2015 692 60
2016 638 60
2017 705 60
2018 872 60
2019 784 60
2020 734 60
2021 687 60
पिछले तीन साल में आया तूफान
साल छक्के मैच
2022 1062 74
2023 1124 74
2024 1260 74
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं