विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2014

आईपीएल : जब गेल ने आरसीबी को 'शिखर' पर पहुंचाया

नई दिल्ली:

ट्वेंटी-20 क्रिकेट में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के नाम कई रिकार्ड दर्ज हैं। इसका श्रेय कैरेबियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को जाता है। गेल ने अपने बल्ले के तूफान की बदौलत आरसीबी को सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम के तौर पर 'शिखर' पर पहुंचाने का काम किया है।

ट्वेंटी-20 क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड आरसीबी के नाम दर्ज है। आरसीबी ने 23 अप्रैल, 2013 को बेंगलुरू में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 263 रन बनाए थे।

उस मैच में गेल ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह ट्वेंटी-20 इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग है। आरसीबी ने गेल की इस महान पारी की बदौलत श्रीलंका के छह विकेट पर 260 रनो के सबसे बड़े योग के छह साल पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया था।

श्रीलंका ने 14 सितंबर, 2007 को विश्व कप के दौरान केन्या के खिलाफ यह स्कोर खड़ा किया था। यह ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का और साथ ही ट्वेंटी-20 विश्व कप का अब तक का सबसे बड़ा योग है। उस मैच में सनत जयसूर्या ने 44 गेंदों पर 88 और माहेला जयवर्धने ने 27 गेंदों पर 65 रन बनाए थे।

ट्वेंटी-20 इतिहास में अब तक सिर्फ चार टीमों ने 250 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। आरसीबी और श्रीलंका के अलावा ग्लोस्टरशायर (3/254) और सोमरसेट (3/250) यह मुकाम हासिल कर सके हैं।

ट्वेंटी-20 इतिहास में अब तक चार बल्लेबाज 150 या उससे अधिक रनों की व्यक्तिगत पारी खेल सके हैं। गेल का नाम सबसे ऊपर है जबकि ब्रेंडन मैक्लम (158 नाबाद) दूसरे, एरॉन फिंच (156) तीसरे और ग्राहम नेपियर (152 नाबाद) चौथे क्रम पर हैं।

गेल ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए आईपीएल में अब तक 100 से अधिक छक्के लगाए हैं। 2012 में उन्होंने 51 और 2013 में 59 छक्के लगाए थे। उनके नाम आईपीएल में कुल 180 छक्के दर्ज हैं।

गेल की 175 रनों की ऐतिहासिक पारी में 17 छक्के और 13 चौके शामिल हैं। एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड उनके नाम है और  साथ ही ट्वेंटी-20 का सबसे तेज शतक (30 गेंद) भी उनके नाम है।

गेल के रहते आरसीबी ने कई अहम मुकाम हासिल किए हैं लेकिन दो बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के बावजूद यह टीम खिताब से दूर ही रही है। इस साल गेल एक बार फिर इस टीम को अपनी सेवाएं देंगे। देखना है कि इस साल वह कितने कीर्तिमान स्थापित करते हैं और क्या उनके बूते आरसीबी अपना खिताबी सूखा खत्म कर सकेगा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com