विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2014

आईपीएल-7 : सुपर ओवर भी रहा टाई, ‘बाउंड्री काउंट’ से जीता राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल-7 : सुपर ओवर भी रहा टाई, ‘बाउंड्री काउंट’ से जीता राजस्थान रॉयल्स
अबुधाबी:

राजस्थान रॉयल्स ने आज यहां इंडियन प्रीयिमर लीग सात के मुकाबले के टाई होने के बाद हुए रोमांचक सुपर ओवर के भी टाई होने पर ‘बाउंड्री काउंट’ से कोलकाता नाइटराइडर्स को पराजित किया।

सुपर ओवर में केकेआर ने जेम्स फॉकनर के ओवर में दो विकेट पर 11 रन बनाए, जिसमें मनीष पांडे ने एक छक्का जड़ा। राजस्थान को 12 रन का लक्ष्य मिला जिसने सुनील नारायण के ओवर में बिना विकेट गंवाकर 11 रन बनाकर मैच जीत लिया, क्योंकि उनकी बाउंड्री की संख्या केकेआर से ज्यादा थी। राजस्थान ने मैच और सुपर ओवर दोनों पारियों में 18 चौके और एक छक्के 19 बाउंड्री लगाई, जबकि केकेआर के नौ चौके और तीन छक्के रहे। राजस्थान के पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के इतने ही मैचों में चार अंक हैं।

राजस्थान रायल्स ने सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (72) के अर्धशतक और शेन वाटसन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिये 64 रन की भागीदारी से पांच विकेट पर 152 रन बनाए। राजस्थान की अच्छी गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइटराइडर्स इस लक्ष्य के जवाब में निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाने के कारण सुपर ओवर में पहुंची।

राजस्थान के लिए जेम्स फाकनर ने दो ओवर में 11 रन देकर तीन, प्रवीण ताम्बे ने दो जबकि केन रिचर्डसन और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट लिया।

कप्तान गौतम गंभीर (44 गेंद में चार चौके से 45 रन) ने इस मैच में वापसी तो की, लेकिन यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी। इससे पहले वह तीन बार शून्य पर और पिछले मैच में एक रन बनाकर आउट हुए थे। बिग हिटर यूसुफ पठान को इस मैच में बाहर रखा गया।

सूर्य कुमार यादव (31 रन, 19 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) और शकिबुल हसन (नाबाद 29) ने अंत में कुछ शानदार चौके और छक्के जड़े। आखिरी तीन ओवर में केकेआर को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में दो चौके से 11 रन बने। अब 12 गेंद में 16 रन चाहिए थे। 19वें और फॉकनर के दूसरे ओवर की पहली गेंद में यादव, चौथी गेंद में रोबिन उथप्पा शून्य और आर विनय कुमार पर बोल्ड हो गए, जिससे इसमें केवल चार रन जुड़े।

अंतिम ओवर की पहली गेंद में शकिबुल हसन ने चौका जड़ा, दूसरी गेंद पर दूसरा रन लेने के प्रयास में पीयूष चावला रन आउट हो गए। तीसरी गेंद वाइड रही और इसमें 11 रन बने जिससे मैच टाई होकर सुपर ओवर में चला गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com