एरॉन फिंच (नाबाद 88) और डेविड वार्नर (नाबाद 58) के तेज अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने शुक्रवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को चार रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में पहली जीत दर्ज की।
सनराइजर्स को दो लगातार हार झेलने के बाद जीत मिली है जबकि डेयरडेविल्स को चार मैचों में तीसरी हार मिली है। डेयरडेविल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत मिली है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों उसे हार मिली है।
दूसरी ओर, सनराइजर्स को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीमों के खिलाफ हार मिली थी।
सनराइजर्स ने डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में डेयरडेविल्स टीम क्विंटन डी कॉक (48) और मुरली विजय (52) की शानदार पारियों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 180 रन ही बना सका।
अंतिम ओवर में डेयरडेविल्स को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी लेकिन ज्यां पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 20) और मनोज तिवारी (नाबाद 23) की जोड़ी 16 रन ही बटोर सकी।
सनराइजर्स की ओर से डेल स्टेन ने दो सफलता हासिल की जबकि कर्ण शर्मा और डारेन सैमी को एक-एक विकेट मिला। कर्ण ने चार ओवरों में सिर्फ 23 रन खर्च किए।
डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन पहली बार आईपीए-7 में खेले लेकिन वह मुरली और कॉक द्वारा की गई शानदार शुरुआत का फायदा अपनी टीम को नहीं दे सके। पीटरसन ने 17 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए।
पीटरसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सम्भाल रहे दिनेश कार्तिक ने भी निराश किया। वह 15 रन बना सके। इसके बाद हालांकि ड्यूमिनी और तिवारी ने 45 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई लेकिन वे अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
कॉक ने अपनी 48 रनों की पारी में 30 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि मुरली ने पहला अर्धशतक लगाते हुए 40 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े थे।
इससे पहले, सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान शिखर धवन (33) और फिंच ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े और फिर फिंच ने वार्नर के साथ टीम को मजबूत योग देने का काम किया।
सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ एक विकेट गंवाया।
फिंच और वार्नर ने दूसरे विकेट के लिए 13.4 ओवरों में 128 रन जोड़े। धवन ने अपनी 22 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि फिंच ने 53 गेंदों का सामना कर आठ चौके और चार छक्के लगाए।
वार्नर ने 45 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के जड़े। डेयरडेविल्स की ओर से एकमात्र सफलता शाहबाज नदीम को मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं