क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनका हर अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. वो आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं जिसकी वजह से फैंस उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. वो अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड संग वीडियो शेयर करते हैं. ये कपल अब शादी के बंधन में भी बंधने जा रहा है. शिखर ने इसी बीच सोफी शाइन के साथ एक मजेदार रील शेयर की है जो खूब पसंद की जा रही है. शिखर भी आम लोगों की तरह मटर खाकर परेशान हो गए हैं. उनके घर में भी रोज मटर ही बन रहा है. ऐसे में उन्होंने गुस्से में एक वीडियो बनाया है.
मटर खाकर परेशान हुए शिखर धवन
शिखर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-सच बताओ आज आपके घर में भी मटर बने हैं ना. इस वीडियो में सोफी सोफे पर बैठकर मटर छीलती नजर आ रही हैं. वहीं शिखर गुस्से में कहते हैं कल भी बने थे मटर, आज भी बनाए हैं मटर. इस वीडियो में वो गुस्से में बोलते नजर आ रहे हैं मगर उन्हें देखकर फैंस बहुत हंस रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
एक फैन ने लिखा- गॉड गब्बर. वहीं दूसरे ने लिखा- मटर का खौफ. एक ने लिखा- पाजी ये किस लाइन में आ गए हैं आप. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर रहे हैं. जो इसे देख रहा है उसकी हंसी छूट रही है.
जल्द करने वाले हैं शादी
शिखर धवन जल्द ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने वाले हैं. वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल अगले महीने शादी के बंधन में बंध सकता है. शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी 2026 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ये शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है. जिसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं