विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2014

आईपीएल-7 : सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

दुबई:

मोहित शर्मा (16-4) की शानदार गेंदबाजी और फिर ब्रेंडन मैक्लम (नाबाद 71) के तेज अर्धशतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीयिमर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण की तालिका में छह अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत की।

दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सुपर किंग्स ने पहले मोहित और बेन हिल्फेनहास की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 141 रनों पर सीमित किया और फिर 19 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

सुपर किंग्स ने चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की है जबकि मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार से रू-ब-रू होना पड़ा है। बीते साल सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीतने वाली यह टीम तालिका में फिलहाल सबसे नीचे आठवें क्रम पर है।

सुपर किंग्स के लिए ड्वायन स्मिथ (29) और मैक्लम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी की। स्मिथ सबसे पहले पवेलियन लौटे।

सुरेश रैना (1) सस्ते में आउट हुए लेकिन फाफ दू प्लेसिस (20) और मैक्लम ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने सुपर किंग्स को जीत की ओर से अग्रसर किया।

प्लेसिस का विकेट 114 के कुल योग पर गिरा। प्लेसिस ने 25 गेंदों का सामना किया लेकिन वह चौके या छक्के नहीं लगा सके। इसके बाद कप्तान धौनी (नाबाद 14) मैक्लम का साथ देने आए। दोनों ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और अपनी टीम को छह गेंदें शेष रहते जीत दिला दी।

धौनी ने 11 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया। मैक्लम ने अपनी 53 गेंदों की नाबाद पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।

सुपर किंग्स आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। उनके पास छह अंक हैं, जबकि अब तक खेले गए सभी तीन मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम छह अंकों और बेहतर नेट रन रेट के कारण पहले स्थान पर है।

इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (50) और कोरी एंडरसन (39) की उम्दा पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 141 रन बनाए। माइकल हसी एक बार फिर नाकाम रहे और एक रन बनाकर आउट हुए। हसी को उनके हमवतन बेन हिल्फेनहास ने बोल्ड किया।

आदित्य तारे ने 19 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए जबकि एंडरसन ने 31 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। तारे को मोहित शर्मा ने आउट किया जबकि एंडरसन का विकेट 109 के कुल योग पर गिरा। रोहित की 41 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। इसके अलावा कीरन पोलार्ड ने 12 रनों का योगदान दिया।

रोहित का विकेट 123 के कुल योग पर गिरा। उनका कैच बेन हिल्फेनहास की गेंद पर ड्वायन स्मिथ ने लिया। इसके बाद 125 के कुल योग पर अंबाती रायडू (1) का विकेट गिरा।  रायडू को मोहित शर्मा ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया। कुल योग में अभी दो रन ही जुड़े थे कि मोहित ने अपने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर पोलार्ड को भी चलता किया। पोलार्ड ने 11 गेंदों पर एक चौका लगाया।

मोहित के लिए मुंबई इंडियंस को झटका देने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। उन्होंने अपने चौथे और पारी के 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर हरभजन सिंह (0) को आउट कर विपक्षी टीम को सातवां झटका दिया।

मोहित का यह चौथा विकेट था। मोहित ने चार ओवरों में 14 रन खर्च किए। जहीर खान सात और सीएम गौतम सात रनों पर नाबाद लौटे। जहीर ने तीन गेंदों पर एक छक्का लगाया। सुपर किंग्स की ओर से मोहित के अलावा हिल्फेनहास ने दो विकेट हासिल किए। एंडरसन को रविचंद्रन अश्विन ने रन आउट किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, इंडियन प्रीमियर लीग, IPL-7, Indian Premier League, Chennai, Mumbai Indians, Chennai Super Kings