विज्ञापन

IPL 2025: उमरान मलिक सक्रिय क्रिकेट में वापसी को तैयार, इस टीम से जुड़े स्टार पेसर

Umran Malik: उमरान मलिक ने आखिरी आईपीएल मैच पिछले साल खेला था. और चोट की वजह से वह तब से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं

IPL 2025: उमरान मलिक सक्रिय क्रिकेट में वापसी को तैयार, इस टीम से जुड़े स्टार पेसर
Indian Premier league:
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अभियान से बाहर हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) पुनर्वास और क्रिकेट कार्यक्रम में वापसी के लिए फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं. यह बाकी शेष सत्र के लिए जारी रहेगा. आईपीएल 2025 से पहले केकेआर ने मलिक की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम से जोड़ा था.  तब इस तरह की खबरें थी कि मलिक कूल्हे की चोट से उबर रहे हैं और बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में व्यापक पुनर्वास से गुजरे हैं. लेकिन शनिवार को ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर के मैच से पहले मलिक को गत चैंपियन के नेट सत्र के दौरान देखा गया. इसके बाद ही यह सवाल उठने लगा कि क्या वह आईपीएल 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर टीम से जुड़े हैं. 

वसीम अकरम नहीं बल्कि इस गेंदबाज को देखकर हासिल की तेज गेंदबाजी में बादशाहत, उमरान मलिक ने बताया

फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा,'उमरान मलिक अपने रिहैब को जारी रखने और शेष सत्र के लिए केकेआर के साथ क्रिकेट कार्यक्रम में वापसी करने के लिए कोलकाता में टीम में शामिल हो गए हैं. वह टीम के आधिकारिक खेल सदस्य के रूप में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन टीम और सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.'

पिछले साल खेला था आखिरी मैच

मलिक का आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच आईपीएल 2024 में था, क्योंकि तब से वह चोटों और बीमारी के कारण बाहर हैं. उन्हें 2024/25 के घरेलू सत्र की शुरुआत में दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए नामित किया गया था, लेकिन कूल्हे की चोट और डेंगू के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा.

भारत के लिए खेल चुके हैं इतने मैच

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के बाद चर्चा में आए मलिक ने भारत के लिए आठ टी20 मैच खेले हैं और 10.48 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें 6.54 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: