
Umran Malik on IPL Mega Auction: भारत के सनसनी उमरान मलिक (Umran Malik) को आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि ऑक्शन के पहले राउंड में उमरान अनसोल्ड रहे थे लेकिन आखिरी के राउंड में उमरान को केकेआर ने खरीदकर टीम में शामिल कर लिया है. अब इस आईपीएल में उमरान केकेआऱ की ओर से खेलते दिखेंगे. केकेआर टीम में जाने के बाद उमरान ने एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो इस आईपीएल में गजब का परफॉर्मेंस कर वो विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख देंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार उमरान ने बयान दिया है और कहा है कि "मैं आईपीएल 2025 में खूब सारे विकेट चटकाने वाला हूं. मैं केकेआर के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. रफ्तार से मेरे अंदर रोमांच आ जाता है. मुझे नहीं पता कि मैं 160 kmph की रफ्तार से गेंद कर पाउंगा या नहीं लेकिन मैं 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करने की भरपूर कोशिश करूंगा. मुझे पूरा यकीन है कि यह सीजन मेरे लिए कमाल का होने वाला है."
75 लाख रुपये में केकेआर में गए उमरान
उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में कुल 22 विकेट चटकाए थे. वहीं, उस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल भी किया था. अपनी खतरनाक गेंदबाजी से उमरान ने विश्व क्रिकेट में आतंक मचा दिया था. उमरान की तेज गेंदबाजी को देखकर फैन्स उन्हें भारत का शोएब अख्तर तक कहने लगे थे. लेकिन अब आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उमरान को केवल 75 लाख रुपये मिले हैं.
उमरान का आईपीएल करियर
उमरान ने अबतक आईपीएल में 26 मैच खेले हैं औऱ कुल 29 विकेट झटके हैं. आईपीएल में उमरान ने एक बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा है, अब इस सीजन से उमरान केकेआर की ओर से खेलते दिखेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या उमरान आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रच पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं