विज्ञापन

वसीम अकरम नहीं बल्कि इस गेंदबाज को देखकर हासिल की तेज गेंदबाजी में बादशाहत, उमरान मलिक ने बताया

Umran Malik inspiration in World Cricket: उमरान मलिक का चयन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए जम्मू और कश्मीर की टीम में हुआ है. 40 साल के पारस डोगरा को कप्तान नियुक्त किया गया है

वसीम अकरम नहीं बल्कि इस गेंदबाज को देखकर हासिल की तेज गेंदबाजी में बादशाहत, उमरान मलिक ने बताया
Umran Malik on His inspiration in cricket

Who is Umran Malik inspiration : उमरान मलिक (Umran Malik  on His Comeback) कफी दिनों से टीम इंडिया से दूर हैं. भारत के सनसनी कहे जाने वाले उमरान ने अपने करियर के शुरुआत में कमाल की गेंदबाजी कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. उमरान भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. भले ही उमरान इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन अब वो टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं, अब उमरान ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे देखकर उन्होंने तेज गेंदबाजी को अपना करियर बनाया. स्पोर्ट्स विथ रविश के साथ बात करते हुए उमरान ने उस गेंदबाज का नाम बताया है. 

उमरान मलिक ने वकार यूनुस और वसीम अकरम जैसे तेज गेंदबाज को नहीं बल्कि भारत के जसप्रीत बुमराह को अपना फेवरेट बताया है. उमरान ने इंटरव्यू में बताया कि. उन्होंने बुमराह की गेंदबाजी को देखकर तेज गेंदबाजी को गंभीरता से लिया. बुमराह मेरे फेवरेट गेंदबाज हैं. मेरे लिए बुमराह प्रेरणा स्रोत हैं. (Umran Malik on Jasprit Bumrah)

इसके अलावा इंटरवयू में बुमराह को लेकर उमरान ने कहा कि. "टीम इंडिया में उनके साथ रहकर मैंने काफी कुछ सीखा है. बुमराह के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना किसी सपने के पूरा होने जैसा है". 

बता दें कि उमरान मलिक का चयन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए जम्मू और कश्मीर की टीम में हुआ है. 40 साल के पारस डोगरा को कप्तान नियुक्त किया गया है तो वहीं,  शुभम खजूरिया टीम के उप कप्तान हैं. अब उमरान रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर टीम में वापसी की दावेदारी पेश करने की कोशिश करेंगे. 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए जम्मू और कश्मीर का स्क्वाड:
पारस डोगरा (कप्तान), शुभम खजुरिया (उपकप्तान), अहमद बंदे, अभिनव पुरी, विव्रान्त शर्मा, शुभम पुंडीर, अब्दुल समद, शिवांश शर्मा (विकेटकीपर), साहिल लोत्रा, आबिद मुश्ताक, उमरान मलिक, रोहित शर्मा, युद्धवीर सिंह, आकिब नबी, रसिख सलाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test Day 4: भारत ने बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बनीं
वसीम अकरम नहीं बल्कि इस गेंदबाज को देखकर हासिल की तेज गेंदबाजी में बादशाहत, उमरान मलिक ने बताया
Rohit Sharma catch viral Litton Das  Wicket Mohammed Siraj IND vs BAN 2nd Test
Next Article
'उड़ता Rohit Sharma': कोहली-सिराज भी देखकर हैरान, हिट मैन ने हवा में एक हाथ से लपका चौंकाने वाला कैच, बांग्लादेश बैटर के उड़े होश, Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com