विज्ञापन

IPL 2025: 'वे यहां छुट्टी मनाने आते हैं', सहवाग ने इन दो विदेशी सितारों पर साधा निशाना

Sehwag hits out on stars: सहवाग के इस बयान का असर खिलाड़ियों के भविष्य पर जरूर पड़ेगा. या तो इनका प्रदर्शन बोलेगा, या फिर अगले सीजन से पहले यह रिलीज हो जाएंगे

IPL 2025: 'वे यहां छुट्टी मनाने आते हैं', सहवाग ने इन दो विदेशी सितारों पर साधा निशाना
नयी दिल्ली:

Sehwag hits out at foreigner players: अभी तक इंडियन प्रीमियर (IPL 2025) में नाकाम रहे कंगारू स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के  लिविंगस्टोन पर वीरेंद्र सहवाग ने वार किया है. इन दोनों को ही रविवार को इनकी टीम ने इलेवन से ड्रॉप कर दिया. RCB ने जहां लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को जगह दी, तो मैक्सवेल को भी पंजाब ने इलेवन से बाहर बैठा दिया है. इनके प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों में अपनी टीम के लिए संघर्ष करने की भूख दिखाई नहीं पड़ती है. और ऐसा लगता है कि आईपीएल इन के लिए हॉलीडे की तरह है.

सहवाग ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा,'मुझे लगता है कि मैक्सेवल और लिविंगस्टोन दोनों की ही भूख खत्म हो चुकी है. और ये यहां हॉलीडे मनाने आते हैं. और हॉलीडे मनाकर चले जाते है.' उन्होंने कहा, मैंने बहुत सारे पूर्व क्रिकेटरों के साथ समय गुजारा है, लेकिन एक या दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने मुझे ऐसा अहसास कराया है. 

टांय-टांय फिस्स हुए मैक्सवेल

मैक्सवेल के बल्ले की पूरी तरह से हवा निकल गई है. और वह पंजाब किंग्स के लिए बहुत ही भारी बोझ साबित हुए हैं. और इस प्रदर्शन के बाद कहीं ऐसा न हो कि पंजाब उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर दे. मैक्सेवल ने खेले 6 मैचों की 5 पारियों में 8.20 के औसत से 41 ही रन बनाए हैं, तो वहीं कुछ ऐसा ही हाल लिविंग्टोन का रहा है. लिविंगस्टोन ने 7 मैचों की 6 पारियों में आरसीबी के लिए 17.40 के औसत से 87 रन बनाए हैं. हालांकि, वह एक मैच में 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलने में जरूर सफल रहे, लेकिन बाकी मैचों में वह औंधे मुंह जमीं पर गिरे


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: