
Top 10 Unbreakable IPL Records: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. आईपीएल के पहले मैच में केकेआर का मुकाबला आरसीबी से होगा. हर सीजन की तरह इस बार भी क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा. अबतक आईपीएल इतिहास में 5 बार मु्ंबई इंडियंयस और 5 बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खिताब जीतने में सफल रही है. पिछले सीजन में केकेआर की टीम विजेता बनी थी. बता दें कि इस बार भी हर बार की तरह कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेगे भी. ऐसे में अब फैन्स इस क्रिकेट के महाकुंभ के आगाज होने का बेसर्ब्री से इंतजार कर हे हैं. ऐसे में जानते हैं. आईपीएल इतिहास के उन 10 रिकॉर्डों के बारे में जिसका टूटना लगभग न के बराबर है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है इसमें कुछ भी संभव है.

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन [973 runs]
विराट कोहली ने 2016 सीजन में 973 रन बनाए थे जो आईपीएल के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है.
लगातार 10 जीत
आईपीएल के इतिहास में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है. केकेआर ने 2014 और 2015 आईपीएल के दौरान लगातार 10 मैच जीते थे. केकेआऱ ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. 2012, 2014 और अब 2024 में अय्यर की कप्तानी में केकेआर खिताब जीतने में सफल रहा था.
सबसे तेज शतक
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किस ग्रेल के नाम है. गेल ने 2013 आईपीएल सीजन में आऱसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद पर शतक लगाया था. अपनी पारी में गेल ने 17 छक्के और 7 चौके लगाए थे. गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल नजर आता है.
आईपीएल डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस
आईपीएल डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड अल्ज़ारी जोसेफ के नाम है. अल्ज़ारी जोसेफ ने अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे. जोसेफ ने ऐसा कर साल 2008 में आईपीएल के पहले सत्र में सोहेल तनवीर के 6/14 के पूर्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

सबसे तेज अर्धशतक
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड यशस्वनी जायसवाल के नाम है. जायसवाल ने 2023 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ 13 गेंद पर पचासा ठोका था. जायसवाल के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी मुश्किल प्रतित होता है.
सबसे ज्यादा हैट्रिक
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है. अमित मिश्रा ने तीन बार आईपीएल में हैट्रिक विकेट लेकर दुनिया को चौंकाया है.
एक सीजन में सबसे ज्चादा कैच
आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है .एबी ने 2016 IPL सीजन में कुल 19 कैच लपके थे. डिविलियर्स के इस कमाल के कारनामें को दोहरा पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा.
एक मैच में सबसे ज्यादा छक्का
आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्का लागने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में अपनी 175 रन की पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे जो एक मैच में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

Photo Credit: BCCI
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन 37 रन बने हैं. क्रिस गेल और रवींद्र जडेजा के नाम आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. आईपीएल 2011 सीज़न के दौरान, आरसीबी और कोच्चि टस्कर्स केरल के बीच एक मैच में, क्रिस गेल ने प्रशांत परमेश्वरन के एक ही ओवर में 37 रन ठोक दिए थे. इस ओवर में दो नो-बॉल और लगातार तीन छक्के पड़े थे. , जिससे यह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया था. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के खिलाफ़ यह कारनामा दोहराया जब उन्होंने हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन ठोक दिए थे.

सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के नाम है. दोनों ने 2016 आईपीएल में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच के दौरान 229 रनों की साझेदारी की थी. दोनों के बीच की गई यह साझेदारी आईपीएल इतिहास की सबसे यादगार साझेदारी में से एक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं