यहां कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जो पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में बिकने के लिए तरस गए, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो बिकने के बावजूद नाम वापस ले रहे हैं. इंग्लैंड के जेसन रॉय ने बायो-बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब गुजरात और कोच आशीष नेहरा के सामने यह समस्या है कि रॉय की जगह किसे टीम के साथ जोड़ा जाए. बहरहाल, इस बाबत गुजरात टीम को बिन मांगे सुझाव भी मिल रहे हैं. इसी बीच, रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई ऑलराउंडर दसुन शनाका के गुजरात से जुड़ने की चर्चा भी तेज हो गयी है.
यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय चयनकर्ता को सता रहा है 'डर', रोहित के साथ कप्तानी के बोझ के कारण ऐसा न हो जाए..
GT's plans might end up revolving around two lefties—Wade as an opener and Miller as a finisher along with Hardik. For them to have a good season Miller must have a killer season.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 1, 2022
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब गुजरात की योजना दो लेफ्टी डेविड मिलर और मैथ्यू वेड के इर्द-गिर्द जाकर सिमट सकती है. मिलर कप्तान हार्दिक के साथ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. ध्यान दिला दें कि इन खिलाड़ियों को ही गुजरात ने अपने साथ जोड़ा हुआ है. एक करोड़ बेस प्राइस वाले डेविड मिलकर को गुजरात ने तीन करोड़, जबकि दो करोड़ बेस प्राइस वाले मैथ्यू 2.40 करोड़ में खरीदा था.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन से क्यों निराश है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, '18-19 और 20 रन बनाने से काम नहीं चलेगा..'
वहीं, कुछ का मानना है कि इस सूरत में अब गुजरात को श्रीलंकाई ऑलराउंडर दसुन शनाका पर दांव लगाना चाहिए, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखाया कि वह जरूरत के समय कितना अच्छा बल्ला भांज सकते है, तो वहीं वह एक उपयोगी गेंदबाज भी हैं. कुल मिलाकर शनाका की रेस में इंट्री हो गयी है और वह सबसे आगे चल रहे हैं. अब देखने की बात यह होगी कि गुजरात किस पर दांव लगाता है
VIDEO: बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं