IPL 2022 Mega Auction Day 2: पिछले दो दिन से जारी आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दूसरे दिन लियाम लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी बने, वेस्टइंडीज के हरफनमौला ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. मार्क्रम (Aiden Markram) SRH द्वारा 2.6 करोड़ रुपये में IPL 2022 की नीलामी के दूसरे दिन चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी रहे. अजिंक्य रहाणे केकेआर के पास गए जबकि इशांत शर्मा, इयोन मोर्गन, मार्नस लाबुस्चगने और आरोन फिंच जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रहे.खिलाड़ियों को मौका देने के लिए आखिरी तक छंटायी की गयी, जो पहली बार हुआ. इसके तहत पहले दिन शनिवार को अनसोल्ड रह गए कुछ खिलाड़ी जैसे डेविड मिलर और ऋिद्धिमान साहा सहित कई युवा खिलाड़ी भी बिकने में सफल रहे, तो हैरानी की बात यह रही कि सुरेश रैना के लिए कोई भी फ्रेंचाइजी सहमत नहीं हुई और उनका नाम बोली में शामिल नहीं किया गया, तो वहीं इशांत शर्मा नहीं ही बिक सके. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के पहले दिन कुल 74 खिलाड़ी बिके थे जिसमें ईशान किशन सबसे महंगे बिके, ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम के साथ फिर से जोड़ा था.
IPL 2022 Mega Auction Live Updates Day 2 Players Sold Unsold All updates details Teams
VIDEO: आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.
....तो पिछले दो दिनों से चली आ रही आईपीएल मेगा नीलामी का अंत हो गया...कई बड़ी बोलियो ंने हैरान किया, तो सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को आखिरी राउंड में भी शामिल न करना चौंका गया...उम्मीद है कि आपको हमारी कवरेज का पूरा लुत्फ उठाया होगा....फिर मुलाकात होगी विंडीज के खिलाफ टी20 मैच के दौरान..गुड नाइट
युवा अमन खान को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा
दो करोड बेस प्राइस वाले डेविड विले को आरसीबी ने इतनी ही रकम में खरीदा
फैबियन एलेन को मुंबई इंडियंस ने 75 लाख रुपये में खरीदा
आर्यन जुयाल को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा
आखिरी राउंड में चुनिंदा खिलाड़ियों की बोली लग रही है..इशांत को किसी ने नहीं खरीदा
उमेश यादव शुरुआती बोलियों में नहीं लगे थे, लेकिन केकेआर ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ पर खरीद लिया है
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को केकेआर ने बेस प्राइस 1 करोड़ पर खरीदा
छोटा ब्रेक लिया गया है..और यह मेगा नीलामी खत्म से होने से पहले आखिरी दौर है...हर टीम से दो खिलाड़ियों के नाम मांगे गए हैं...थोड़ी देर में फिर से हाजिर होते हैं..
मुंबई इंडियंस ने आखिरी राउंड में अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में खरीदा
टिम साऊदी पहले राउंड में नहीं बिक सके थे...लेकिन आखिरी राउंड में केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया
दूसरे दिन सुबह करुण नायर पर किसी ने दांव नहीं लगाया था....वह भी तब जब बेस प्राइस 50 लाख था..आखिरी राउंड में उन्हें राजस्थान ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा
इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस जॉर्डन पहले दिन नहीं बिके थे..दूसरे दिन आखिरी दौर की बोली में 2 करोड़ के प्रेस प्राइस वाले जॉर्डन को चेन्नई नने 3.60 करोड़ में खरीदा
दो करोड़ के बेस प्राइस वाले मैथ्यू वेड पहले दिन नहीं बिक पाए थे...आखिरी राउंड की बोली में शामिल हुए नामों में मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ में खऱीदा
ऋिद्धिमान साहा भी आखिरी राउंड में बिक गए...उन्हें गुजरात ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीद लिया है...साहा कल पहले दिन नहीं बिक सके थे
डेविड मिलर पहले दिन नहीं बिक सके थे...सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने जो खिलाड़ियों की सूची भेजी, उनमें डेविड मिलर का नाम है...बेस प्राइस 1 करोड़ का था मिलर का..गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ में खरीदा
डेविड मिलर पहले दिन नहीं बिक सके थे...सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने जो खिलाड़ियों की सूची भेजी, उनमें डेविड मिलर का नाम है...बेस प्राइस 1 करोड़ का था मिलर का..गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ में खरीदा
विंडीज का यह सीमर 75 लाख के बेस प्राइस के साथ शामिल हुआ...पंजाब के मालिक नेस वादिया इन्हें लेने को काफी आतुर दिखायी पड़े...लेकिन बाजी मारी गुजरात टाइटंस ने...गुजरात ने उन्हें 2.40 करोड़ में खरीद लिया
सेन एबॉट 75 लाख के बेस प्राइस के साथ बोली में शामिल हुए...और खत्म होते-होते 2.40 करोड़ में हैदराबाद के हाथों बिक गए...बढ़िया रकम
ब्रेक के बाद मार्टिन गप्टिल 75 लाख के ब्रेस प्राइस के साथ उतरे, लेकिन उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा..
पांच मिनट का ब्रेक लिया है गतिशील बोली ने...आप भी चाय-पानी पी लीजिए...मिलते हैं कुछ ही देर में...
21 साल के प्रशांत का बेस प्राइस 20 लाख रुपय था. पर उनमें फ्रेंचाइजी टीमों ने इंट्रस्ट दिखाया..लिस्ट ए के 9 मैचों में 2 1 विकेट हैं प्रशांत के...यह रिकॉर्ड कीमत बढ़ाने में मददगार रहा...चेन्नई ने प्रशांत को 1 करोड़ और 20 लाख में खरीदा..
इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 40 लाख था..और यहां से बढ़ता ही गया...सभी ने रुचि दिखायी...आखिर में 25 साल के इस सिंगापुर के खिलाड़ी के लिए केकेआर ने बैट्समैन-ऑफ स्पिनर टिम डेविड के लिए मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ की मोटी कीमत चुकायी..सिंगापुरी खिलाड़ी के मजे आ गए..
एडम मिल्ने का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये तय किया था उन्होंने..और वह अपने लिए चेन्नई से 1.90 करोड़ पाने में सफल रहे
एक करोड़ के बेस प्राइस वाले टायले मिल्स को मुंबई ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा
विंडीज के इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था..राजस्थान और हैदराबाद में लंबी रेस चली..बाजी हाथ लगी हैदराबाद के.. सनराइजर्स 7.75 करोड़ रुपये में खरीदने में सफल रहा
त्वरित बोली..याद दिला दें कि अब बोली उन खिलाड़ियों पर लग रही है, जो सभी टीमों से मांगे गए थे..कुल 106 खिलाड़ियों की बोली लग रही है...त्वरित बोली..मतलब तेज गति से लगेगी..और ज्यादातर की लगेगी क्योंकि सब ने मिलकर चयन किया है....और पिछले लंबे समय से चोटिल चल रहे जोफ्रा आर्चर ने झंडा गाड़ दिया है..मुंबई इंडियंस ने आर्चर को मुंबई इंडियंस 2 करोड़ बेस प्राइस वाले जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ में खरीदा
विंडीज का यह ऑलाउंडर 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरा...और सभी ने बहुत ही रुचि दिखायी..और दिल्ली कैपिटल्स इस खिलाड़ी को 2 करोड़ और 80 लाख रुपये में लेने में सफल रही..
करुण नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था...काफी अच्छी प्रतिष्ठा है नायर की..
कोनवे का बेस प्राइस एक करोड़ था और इसी कीमत पर उन्हें पंजाब ने अपने पाले में जोड़ लिया
त्वरित बोली शुरू हो गयी हैं...ये वही 20 खिलाड़ी हैं, जिनके नाम हर टीम से मांगे गए थे.....फिन एलेन 50 लाख के बेस प्राइस के साथ थे..बिके 80 लाख में आरसीबी ने खरीदा
फिन का बेस प्राइस 50 लाख है..और उनके लिए टीमें रुचि दिखा रही हैं..तख्तिया लगातार उठ रही हैं..
पांच मिनट का ब्रेक लिया गया है.....आप भी चाय-पानी पी लीजिए..अभी नीलामी की प्रक्रिया खासी देर तक चलेगी..
यश दयाल पर हुई पैसों की बारिश, गुजराज ने 3. 20 करोड़ में खरीदा. प्रयागराज के करबला के रहने वाले हैं यश दयाल
अब अनकैप्ड तेज गेंदबाज की बारी, यश ठाकुर और अर्जन नागवासवाला को किसी ने नहीं खरीदा.
अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई ने 1.5 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है.
IPL Auction Day 2 Live: U19 WC फाइनल मैच के हीरो रहे Raj Bawa बने करोड़पति, पंजाब किंग्स के हुए. पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा
अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भारतीय खिलाड़ी राज अंगद बावा पर बोली लग रही है. अंगद बावा की बेस प्राइस 20 लाख रूपये हैं. बावा ने अपनी गेंदबाजी से भविष्य की उम्मीद जगाई है. बावा के लिए मुंबई और हैदराबाद ने बोली लगाई है. बोली 1 करोड़ से आगे निकल गई है.
महिपाल लोमरोर अब कतार में हैं.
तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 70 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया है.
तिलक वर्मा पर बोली लग रही है. सीएसके, मुंबई और राजस्थान के बीच होड़ मची हुई है. तिलक का बेस प्राइस 20 लाख है.
दिल्ली के हुए यश ढुल, 50 लाख में बिके. बेस प्राइस 20 लाख रूपये था. दिल्ली से ही ताल्लुक रखते हैं और पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बने.
यश ढुल की बेस प्राइस 20 लाख रूपये हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप में ढुल भारतीय कप्तान थे. इस बार भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 65 लाख में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. अब रिपल पटेल की बोली लग रही है.
ललित यादव पर पहली बोली लगाई जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाना शुरू कर दिया है.
लंच के बाद ऑक्शन फिर से शुरू हो गया है.
दूसरे दिन ऑक्शन में सबसे महंगे अबतक लिविंगस्टोन बिके हैं. लिविंग्स्टोन को 11.50 करोड़ में पंजाब ने खरीदा है.
स्पिनर शहबाज नदीम को लखनऊ ने 50 लाख में खरीदा.
साउथ अफ्रीका के तबरेस शम्मी अनसोल्ड रहे हैं.
मयंक मारकंडे पर लग रही है बोली
जयदेव उनादकट को मुंबई इंडियंस ने 1.30 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया है.
जयदेव उनादकट पर लग रही है बोली. मंबई और सीएसके ने बोली लगाना शुरु किया है. 75 लाख बेस प्राइस है.
Are you ready to whistle podu @JUnadkat ? #IPLAuction
- Ashwin (@ashwinravi99) February 13, 2022
शेल्डन कॉटरेल अनसोल्ड रहे, किसी ने नहीं खरीदा. IPL Auction
नवदीप सैनी को राजस्थान ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. नवदीप ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था. नवदीप के लिए आरसीबी ने भी बोली लगाई थी. आखिर में राजस्थान ने बाजी मारी.
नवदीप सैनी अब कतार में हैं. सैनी की बेस प्राइस 75 लाख है.
भारत के संदीप शर्मा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख में खरीदा.
चेतन सकारिया को दिल्ली ने खरीदा, 4.20 करोड़ में बिके. 50 लाख था. सकारिया को खरीदने के लिए आरसीबी ने भी बोली लगाई थी. लेकिन आखिर में कैपिटल्स ने बाजी मारी.
भारतीय गेंदबाज चेतन सकारिया की बोली लग रही है. सकारिया ने काफी कम समय में खुद की विश्व क्रिकेट में पहचान बना ली है. IPL Auction Live
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनगिडी अनसोल्ड रहे हैं. उन्हें किसी ने नहीं खरीदा है.
श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा को लखनऊ सुपरजाएंट ने 2 करोड़ में खरीदा
भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा, बेस प्राइस 50 लाख था.
अब तेज गेंदबाजी पर बोली लग रही है. इशांत शर्मा अनसोल्ड रहे हैं. IPL LIVE AUCTION
खलील अहमद पर लग रही है बोली
ईशांत शर्मा नहीं बिके, किसी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ब्रेक के बाद ऑक्शन शुरू, दूसरे दिन अबतक लिविंग्स्टोन सबसे महंगे बिके हैं.
कृष्णप्पा गौतम को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने खरीदा, 90 लाख में बिके, 50 लाख बेस प्राइस था.
कृष्णप्पा गौतम अब कतार में हैं. बेस प्राइस 50 लाख है.
शिवम दुबे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. दुबे के लिए पंजाब ने भी बोली लगाई थी, लेकिन आखिर में सीएसके ने बाजी मारी.
भारत के शिवम दुबे पर बोली लग रही है. बेस पाइस 50 लाख है.
साउथ अफ्रीका के जेनसेन को हैदराबाद ने 4.20 करोड़ में खरीदा.
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जेनसेन पर लग रही है बोली, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में जेनसेन को बुमराह के बीच हुई थी कहासुनी, खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ में खरीदा. इस कैरेबियन खिलाड़ी को खरीदने के लिए पंजाब, राजस्थान ने जमकर बोली लगाई थी. स्मिथ ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑलराउंड परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया था. खासकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे. ओडियन का बेस प्राइस 1 करोड़ था.
ओडियन स्मिथ पर लग रही है बोली, बेस प्राइस 1 करोड़ है. इन्हें दूसरा आंद्रे रसेल माना जाता है.
विजय शंकर को गुजरात टाइटंस ने 1.40 करोड़ में खरीदा.
भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर पर लग रही बोली, चेन्नई और गुजरात लगा रहे हैं बोली
जयंत यादव भी गुजरात के हुए, 1.70 करोड़ में खरीदा
जेम्स नीशम को खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
डोमिनिक ड्रेक को 1.10 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा
लियाम लिविंगस्टोन हुए मालामाल, पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा
.@liaml4893 is SOLD to @PunjabKingsIPL for INR 11.50 crore #TATAIPLAuction @TataCompanies
- IndianPremierLeague (@IPL) February 13, 2022
लियाम लिविंगस्टोन पर पंजाब, केकेआर, गुजरात ने बोली लगाना शुरू कर दिया है. बोली 7 करोड़ के पार कर चुकी है.
ऑलराउंडर लिविंगस्टोन पर लग रही है बोली, 1 करोड़ है बेस प्राइस IPL Auction LIve
पुजारा को नहीं मिला कोई खरीददार
भारत के पुजारा पर भी बोली लग रही है.
एरोन फिंच भी रहे अनसोल्ड
मार्नस लाबुशाने अनसोल्ड रहे, इयोन मॉर्गेन को भी किसी ने नहीं खरीदा
मनदीप सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा
मनदीप सिंह पर लग रही है बोली
डेविड मलान को कोई खरीददार नहीं मिला. IPL Auction
केकेआर को रहाणे ने 1 करोड़ में खरीदा
ऑक्शन के पहले दिन रहाणे को कोई खरीददार नहीं मिला था. केकेआर ने रहाणे पर बोली लगाना शुरू कर दिया है.
IPL Auction Day 2 Live: एडन मार्करम हुए हैदराबाद के, 2.9 करोड़ में बिके.
साउथ अफ्रीका के ओनपनर एडन मार्क्रम पर बोली लग रही है. बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये है.
दूसरे दिन ऑक्शन शुरू हो गया है. चारू शर्मा ही आज भी ऑख्शन कर रहे हैं. IPL LIVE
IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन के सबसे युवा खिलाड़ी 17 साल के नूर अहमद को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. ऑक्शन में उतरने वाले नूर सबसे युवा खिलाड़ी हैं
Number crunching to continue today here in Bengaluru #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/UhwKHfuJFG
- IndianPremierLeague (@IPL) February 13, 2022
IPL live Auction: दूसरे दिन ऑक्शनर की भूमिका चारू शर्मा ही निभाएंगे. ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स नहीं करेंगे. पहले दिन ऑक्शन करते वक्त बेहोश हो गए थे.
क्या आज ऑयन मॉर्गन, अजिंक्य रहाणे औ श्रीसंत को मिलेगा खरीदार #IPLAuctionLive
IPL Auction Live:
After an intense Day 1 of the 2022 #TATAIPLAuction, we are gearing up for Day 2
- IndianPremierLeague (@IPL) February 13, 2022
Just an hour to go @TataCompanies pic.twitter.com/IbgKAJ3dAK
IPL Auction Live: ऑक्शन के दूसरे दिन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ऑख्शन रूम पहुंच गए हैं. 12 बजे से दूसरे दिन ऑक्शन का खेल शुरू होगा.
IPL Live Auction
The pic says it all! #OneFamily #MumbaiIndians #AalaRe #IPLAuction @surya_14kumar @ishankishan51 pic.twitter.com/y2eOTUBnyY
- Mumbai Indians (@mipaltan) February 12, 2022
IPL Auction Live: बता दें कि आज के ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजियों के द्वारा दिए धए 20-20 खिलाड़ियों की भी नीलामी होगी. इन खिलाड़ियों के नाम फ्रेंचाइजी ने ही भेजे हैं. इन खिलाड़ियों की नीलामी त्वरित अंदाज में होगी.
IPL 2022 Mega Auction Live Day 2: चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे (खिलाड़ी खरीदे: 10, शेष बजट : 20.45 करोड़ रुपये)
Day ! Who all shall we raise that paddle for today? #IPLAuction2022 #IPL2022 pic.twitter.com/9I2eYhVl46
- Gujrat Titans (@GT_ki_tweets) February 13, 2022
LIVE AUCTION: नमस्कार, दोस्तों ! आईपीएल ऑक्शन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस बार का ऑक्शन काफी मजेदार रहा है. ईशान किशन इस ऑक्शन में सबसे अमीर बनकर सामने आए हैं. किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रूपये में खरीदकर अपने टीम के साथ जोड़ा है. ऑक्शन के पहले दिन 97 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए थे, इनमें से 74 खिलाड़ी बिके, जबकि 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला था. सुरेश रैना, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, एडम ज़म्पा, अमित मिश्रा, आदिल राशिद , अनमोलप्रीत सिंह, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मणिमारन सिद्धार्थ, संदीप लामिचाने, ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है. ऐसे में आज ऑक्शन के दूसरे दिन इन सभी पर त्वरित अंदाज में बोली लगाई जाएगी. इसके अलावा अंडर 19 भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी. अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा.
All thumbs up and ready for Day of the #IPLMegaAuction.
- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 13, 2022
Have a great Sunday, 12th Man Army! #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #IPLAuction pic.twitter.com/PRev9jHyZn