विज्ञापन
3 years ago

IPL 2022 Mega Auction Day 2: पिछले दो दिन से जारी आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दूसरे दिन लियाम लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी बने, वेस्टइंडीज के हरफनमौला ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. मार्क्रम (Aiden Markram) SRH द्वारा 2.6 करोड़ रुपये में IPL 2022 की नीलामी के दूसरे दिन चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी रहे. अजिंक्य रहाणे केकेआर के पास गए जबकि इशांत शर्मा, इयोन मोर्गन, मार्नस लाबुस्चगने और आरोन फिंच जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रहे.खिलाड़ियों को मौका देने के लिए आखिरी तक छंटायी की गयी, जो पहली बार हुआ. इसके तहत पहले दिन शनिवार को अनसोल्ड रह गए कुछ खिलाड़ी जैसे डेविड मिलर और ऋिद्धिमान साहा सहित कई युवा खिलाड़ी भी बिकने में सफल रहे, तो हैरानी की बात यह रही कि सुरेश रैना के लिए कोई भी फ्रेंचाइजी सहमत नहीं हुई और उनका नाम बोली में शामिल नहीं किया गया, तो वहीं इशांत शर्मा नहीं ही बिक सके. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के पहले दिन कुल 74 खिलाड़ी बिके थे जिसमें ईशान किशन सबसे महंगे बिके, ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम के साथ फिर से जोड़ा था.

IPL 2022 Mega Auction Live Updates  Day 2 Players Sold Unsold All updates details Teams

IPL Auction के पहले दिन किस फ्रेंचाइजी ने रणनीति से हैरान किया, कौन सी टीम ने किया प्रभावित, जानें सबकुछ

VIDEO: आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

IPL Auction Live: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी खत्म हुयी
....तो पिछले दो दिनों से चली आ रही आईपीएल मेगा नीलामी का अंत हो गया...कई बड़ी बोलियो ंने हैरान किया, तो सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को आखिरी राउंड में भी शामिल न करना चौंका गया...उम्मीद है कि आपको हमारी कवरेज का पूरा लुत्फ उठाया होगा....फिर मुलाकात होगी  विंडीज के खिलाफ टी20 मैच के दौरान..गुड नाइट
IPL Auction Live: आखिरी राउंड
युवा अमन खान को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा
IPL Auction Live: आखिरी राउंड
दो करोड बेस प्राइस वाले डेविड विले को आरसीबी ने इतनी ही रकम में खरीदा
IPL Auction Live: आखिरी राउंड
फैबियन एलेन को मुंबई इंडियंस ने 75 लाख रुपये में खरीदा

IPL Auction Live: आखिरी राउंड
आर्यन जुयाल को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा
IPL Auction Live: आखिरी राउंड
आखिरी राउंड में चुनिंदा खिलाड़ियों की बोली लग रही है..इशांत को किसी ने नहीं खरीदा
IPL Auction Live: आखिरी राउंड
उमेश यादव शुरुआती बोलियों में नहीं लगे थे, लेकिन केकेआर ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ पर खरीद लिया है
IPL Auction Live: ब्रेक के बाद नीलामी शुरू
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को केकेआर ने बेस प्राइस 1 करोड़ पर खरीदा
IPL Auction Live: छोटा ब्रेक...फिर से होगी शुरुआत
छोटा ब्रेक लिया गया है..और यह मेगा नीलामी खत्म से होने से पहले आखिरी दौर है...हर टीम से दो खिलाड़ियों के नाम मांगे गए हैं...थोड़ी देर में फिर से हाजिर होते हैं..
IPL Auction Live: अर्जुन तेंदुलकर बिके
मुंबई इंडियंस ने आखिरी राउंड में अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में खरीदा
IPL Auction Live: आखिरी राउंड जारी: टिम साऊदी बिक गए
टिम साऊदी पहले राउंड में नहीं बिक सके थे...लेकिन आखिरी राउंड में केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया
IPL Auction Live: आखिरी राउंड में करुण नायर भी बिके
दूसरे दिन सुबह करुण नायर पर किसी ने दांव नहीं लगाया था....वह भी तब जब बेस प्राइस 50 लाख था..आखिरी राउंड में उन्हें राजस्थान ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction Live: क्रिस जॉर्डन बिकने में सफल
इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस जॉर्डन पहले दिन नहीं बिके थे..दूसरे दिन आखिरी दौर की बोली में 2 करोड़ के प्रेस प्राइस वाले जॉर्डन को चेन्नई नने 3.60 करोड़ में खरीदा
IPL Auction Live: मैथ्यू वेड भी बिके
दो करोड़ के बेस प्राइस वाले मैथ्यू वेड पहले दिन नहीं बिक पाए थे...आखिरी राउंड की बोली में शामिल हुए नामों में मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ में खऱीदा
IPL Auction live: साहा आखिर बिक गए
ऋिद्धिमान साहा भी आखिरी राउंड में बिक गए...उन्हें गुजरात ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीद लिया है...साहा कल पहले दिन नहीं बिक सके थे
IPL Auction Live: टी-ब्रेक के बाद फिर से बोली शुरू: मिलर आखिरी राउंड में बिक गए
डेविड मिलर पहले दिन नहीं बिक सके थे...सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने जो खिलाड़ियों की सूची भेजी, उनमें डेविड मिलर का नाम है...बेस प्राइस 1 करोड़ का था मिलर का..गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ में खरीदा

बता दें कि सुरेश रैना इस राउंड में भी जगह नहीं बना सके हैं, लेकिन सैम बिलिंग्, शाकिब और ऋिद्धिमान साहा के नाम पर बोली लगायी जाएगी.
IPL Auction Live: टी-ब्रेक के बाद फिर से बोली शुरू: मिलर आखिरी राउंड में बिक गए
डेविड मिलर पहले दिन नहीं बिक सके थे...सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने जो खिलाड़ियों की सूची भेजी, उनमें डेविड मिलर का नाम है...बेस प्राइस 1 करोड़ का था मिलर का..गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ में खरीदा

बता दें कि सुरेश रैना इस राउंड में भी जगह नहीं बना सके हैं, लेकिन सैम बिलिंग्, शाकिब और ऋिद्धिमान साहा के नाम पर बोली लगायी जाएगी.
IPL Auction Live: फिलहाल चल रहा है टी-ब्रेक
फिलहाल टी ब्रेक चल रहा है. इस दौरान हर टीम को 5-7 खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी और फिर से कुछ खिलाड़ियों की बोली लगायी जाएगी. राजस्थान को अभी भी चार खिलाड़ियों की जगह भरनी है. वहीं, उसके लिए चार विदेशी विकल्प भी खुले हुए हैं. छोटे से ब्रेक के बाद लौटते हैं..

IPL Auction Live: त्वरित बोली: अल्जारी जोसेफ भी बिक गए
विंडीज का यह सीमर 75 लाख के बेस प्राइस के साथ शामिल हुआ...पंजाब के मालिक नेस वादिया इन्हें लेने को काफी आतुर दिखायी पड़े...लेकिन बाजी मारी गुजरात टाइटंस ने...गुजरात ने उन्हें 2.40 करोड़ में खरीद लिया
IPL Auction Live: त्वरित बोली
सेन एबॉट  75 लाख के बेस प्राइस के साथ बोली में शामिल हुए...और खत्म होते-होते 2.40 करोड़ में हैदराबाद के हाथों बिक गए...बढ़िया रकम
IPL Auction Live: त्वरित बोली ब्रेक के बाद शुरू
ब्रेक के बाद मार्टिन गप्टिल 75 लाख के ब्रेस प्राइस के साथ उतरे, लेकिन उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा..
IPL Auction Live: त्वरित बोली में 5 मिनट का ब्रेक
पांच मिनट का ब्रेक लिया है गतिशील बोली ने...आप भी चाय-पानी पी लीजिए...मिलते हैं कुछ ही देर में...
IPL Auction Live: त्वरित बोली: मुंबई के लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी
21 साल के प्रशांत का बेस प्राइस 20 लाख रुपय था. पर उनमें फ्रेंचाइजी टीमों ने इंट्रस्ट दिखाया..लिस्ट ए के 9 मैचों में 2 1 विकेट हैं प्रशांत के...यह रिकॉर्ड कीमत बढ़ाने में मददगार रहा...चेन्नई ने प्रशांत को 1 करोड़ और 20 लाख में खरीदा..
IPL Auction Live: त्वरित बोली: टिम डेविड की बल्ले-बल्ले
इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 40 लाख था..और यहां से बढ़ता ही गया...सभी ने रुचि दिखायी...आखिर में 25 साल के इस सिंगापुर के खिलाड़ी के लिए केकेआर ने बैट्समैन-ऑफ स्पिनर टिम डेविड के लिए मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ की मोटी कीमत चुकायी..सिंगापुरी खिलाड़ी के मजे आ गए..
IPL Auction Live: त्वरित बोली: एडम मिल्ने बिक गए
एडम मिल्ने का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये तय किया था उन्होंने..और वह अपने लिए चेन्नई से 1.90 करोड़ पाने में सफल रहे
IPL Auction Live: त्वरित बोली: टायमाल मिल्स
एक करोड़ के बेस प्राइस वाले टायले मिल्स को मुंबई ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction Live: त्वरित बोली: रोमारियो शेफर्ड ने चौंकाया
विंडीज के  इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था..राजस्थान और हैदराबाद में लंबी रेस चली..बाजी हाथ लगी हैदराबाद के.. सनराइजर्स 7.75 करोड़ रुपये में खरीदने में सफल रहा
IPL Auction Live: त्वरित बोली: जोफ्रा आर्चर का धमाका
त्वरित बोली..याद दिला दें कि अब बोली उन खिलाड़ियों पर लग रही है, जो सभी टीमों से मांगे गए थे..कुल 106 खिलाड़ियों की बोली लग रही है...त्वरित बोली..मतलब तेज गति से लगेगी..और ज्यादातर की लगेगी क्योंकि सब ने मिलकर चयन किया है....और पिछले लंबे समय से चोटिल चल रहे जोफ्रा आर्चर ने झंडा गाड़ दिया है..मुंबई इंडियंस ने आर्चर को मुंबई इंडियंस 2 करोड़ बेस प्राइस वाले जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ में खरीदा
IPL Auction Live: त्वरित बोली: रोवमैन पोवेल को मिले उम्मीद से ज्यादा
विंडीज का यह ऑलाउंडर 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरा...और सभी ने बहुत ही रुचि दिखायी..और दिल्ली कैपिटल्स इस खिलाड़ी को 2 करोड़ और 80 लाख रुपये में लेने में सफल रही..
IPL Auction Live: त्वरित बोली: करुण नायर नहीं बिके
करुण नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था...काफी अच्छी प्रतिष्ठा है नायर की..
IPL Auction Live: त्वरित बोली: कोनवे बेस प्राइस पर बिके
कोनवे का बेस प्राइस एक करोड़ था और इसी कीमत पर उन्हें पंजाब ने अपने पाले में जोड़ लिया
IPL Auction Live: त्वरित बोली
त्वरित बोली शुरू हो गयी हैं...ये वही 20 खिलाड़ी हैं, जिनके नाम हर टीम से मांगे गए थे.....फिन एलेन 50 लाख के बेस प्राइस के साथ थे..बिके 80 लाख में आरसीबी ने खरीदा
IPL Auction Live: ब्रेक के बाद बोली शुरू, फिन एलेन पर लग रही है बोली
फिन का बेस प्राइस 50 लाख है..और उनके लिए टीमें रुचि दिखा रही हैं..तख्तिया लगातार उठ रही हैं..
IPL Auction Live: 5 का ब्रेक
पांच मिनट का ब्रेक लिया गया है.....आप भी चाय-पानी पी लीजिए..अभी नीलामी की प्रक्रिया खासी देर तक चलेगी..
आकाश सिंह भी नहीं बिके
कुलदीप सेन भी नहीं बिके
मुजतबा यूसुफ रहे अनसोल्ड
सिमरजीत सिंह को सीएसके ने 20 लाख में खरीदा
यश दयाल हुए मालामाल
यश दयाल पर हुई पैसों की बारिश, गुजराज ने 3. 20 करोड़ में खरीदा. प्रयागराज के करबला के रहने वाले हैं यश दयाल
अब अनकैप्ड तेज गेंदबाज की बारी
अब अनकैप्ड तेज गेंदबाज की बारी, यश ठाकुर और अर्जन नागवासवाला को किसी ने नहीं खरीदा.
राजवर्धन हंगरगेकर भी बने करोड़ पति
अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई ने 1.5 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है.
Raj Bawa बने करोड़पति, 2 करोड़ में बिके
IPL Auction Day 2 Live: U19 WC फाइनल मैच के हीरो रहे Raj Bawa बने करोड़पति, पंजाब किंग्स के हुए. पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा
राज अंगद बावा पर जबरदस्त बोली
अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भारतीय खिलाड़ी राज अंगद बावा पर बोली लग रही है. अंगद बावा की बेस प्राइस 20 लाख रूपये हैं. बावा ने अपनी गेंदबाजी से भविष्य की उम्मीद जगाई है. बावा के लिए मुंबई और हैदराबाद ने बोली लगाई है. बोली 1 करोड़ से आगे निकल गई है.
संजय यादव को मुंबई ने 50 लाख में खरीदा.
U19 World Cup विजेता टीम के खिलाड़ी विकी ओस्तवाल अनसोल्ड रहे हैं.
23 साल के दर्शन नालकंडे को गुजराज टाइटंस ने 20 लाख में खरीदा
अनुकूल रॉय को केकेआऱ ने 20 लाख में खरीदा
महिपाल लोमरोर 95 लाख में बिके, आरसीबी ने खरीदा
महिपाल लोमरोर अब कतार में हैं
महिपाल लोमरोर अब कतार में हैं.
तिलक वर्मा हुए मुंबई के
तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 70 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया है.
तिलक वर्मा अब कतार में हैं.
तिलक वर्मा पर बोली लग रही है. सीएसके, मुंबई और राजस्थान के बीच होड़ मची हुई है. तिलक का बेस प्राइस 20 लाख है.
दिल्ली के हुए यश ढुल
दिल्ली के हुए यश ढुल, 50 लाख में बिके. बेस प्राइस 20 लाख रूपये था. दिल्ली से ही ताल्लुक रखते हैं और पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बने.
अंडर 19 चैंपियन यश ढुल पर कतार में
यश ढुल की बेस प्राइस 20 लाख रूपये हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप में ढुल भारतीय कप्तान थे. इस बार भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
रिपल पटेल को दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा.
ललित यादव गए दिल्लाी में
ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 65 लाख में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. अब रिपल पटेल की बोली लग रही है.
अनकैप्ड ऑलारउंडर की बोली शुरू हो गई है.
ललित यादव पर पहली बोली लगाई जा रही है.  दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाना शुरू कर दिया है.
लंच के बाद ऑक्शन शुरू
लंच के बाद ऑक्शन फिर से शुरू हो गया है.
अब लंच ले लिया गया है.
दूसरे दिन ऑक्शन में सबसे महंगे अबतक लिविंगस्टोन बिके हैं. लिविंग्स्टोन को 11.50 करोड़ में पंजाब ने खरीदा है.
रिकी भुई भी नहीं बिके
मनन वोहरा को लखनऊ ने 20 लाख में खरीदा
रिंकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख में खरीदा
हिम्मत सिंह, सचिन बेवी, अंडर 19 खिलाड़ी हरनूर सिंह, हिमांशु राणा नहीं बिके
पीयूष चावला अनसोल्ड रहे. विराट सिंह भी अनसोल्ड रहे.
कर्ण शर्मा, ईश सोढ़ी अनसोल्ड रहे.
महेश दीक्षाना को चेन्नई ने 70 लाख में खरीदा
शहबाज नदीम को लखनऊ ने खरीदा
स्पिनर शहबाज नदीम को लखनऊ ने 50 लाख में खरीदा.
कैस अहमद अनसोल्ड रहे.
तबरेस शम्मी अनसोल्ड रहे
साउथ अफ्रीका के तबरेस शम्मी अनसोल्ड रहे हैं.
मयंक मारकंडे को मुंबई ने 65 लाख में खरीदा
मयंक मारकंडे अब कतार में
मयंक मारकंडे पर लग रही है बोली
नाथन कुल्‍टन नाइल नहीं बिके
जयदेव गए मुंबई में
जयदेव उनादकट को मुंबई इंडियंस ने 1.30 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया है.
जयदेव उनादकट पर लग रही है बोली
जयदेव उनादकट पर लग रही है बोली. मंबई और सीएसके ने बोली लगाना शुरु किया है. 75 लाख बेस प्राइस है.
शेल्डन कॉटरेल अनसोल्ड रहे
शेल्डन कॉटरेल अनसोल्ड रहे, किसी ने नहीं खरीदा. IPL Auction
नवदीप सैनी गए राजस्थान खेमें में
नवदीप सैनी को राजस्थान ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. नवदीप ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था. नवदीप के लिए आरसीबी ने भी बोली लगाई थी. आखिर में राजस्थान ने बाजी मारी.
नवदीप सैनी पर लग रही है बोली
नवदीप सैनी अब कतार में हैं. सैनी की बेस प्राइस 75 लाख है.
संदीप शर्मा को पंजाब ने 50 लाख में खरीदा
भारत के संदीप शर्मा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख में खरीदा.
चेतन सकारिया को दिल्ली ने खरीदा, 4.20 करोड़ में बिके
चेतन सकारिया को दिल्ली ने खरीदा, 4.20 करोड़ में बिके. 50 लाख था. सकारिया को खरीदने के लिए आरसीबी ने भी बोली लगाई थी. लेकिन आखिर में कैपिटल्स ने बाजी मारी.
भारतीय गेंदबाज चेतन सकारिया की बारी
भारतीय गेंदबाज चेतन सकारिया की बोली लग रही है. सकारिया ने काफी कम समय में खुद की विश्व क्रिकेट में पहचान बना ली है. IPL Auction Live
एनगिडी अनसोल्ड रहे
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनगिडी अनसोल्ड रहे हैं. उन्हें किसी ने नहीं खरीदा है.
दुष्मंता चमीरा हुए लखनऊ के हुए
श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा को लखनऊ सुपरजाएंट ने 2 करोड़ में खरीदा
श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा अब कतार में हैं.
खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा
भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा, बेस प्राइस 50 लाख था.
IPL Auction: खलील अहमद पर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस बोली लगा रहे हैं.
अब तेज गेंदबाजी पर बोली लग रही है.
अब तेज गेंदबाजी पर बोली लग रही है. इशांत शर्मा अनसोल्ड रहे हैं. IPL LIVE AUCTION
खलील अहमद पर लग रही है बोली
खलील अहमद पर लग रही है बोली
ईशांत शर्मा नहीं बिके
ईशांत शर्मा नहीं बिके, किसी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ब्रेक के बाद ऑक्शन शुरू
ब्रेक के बाद ऑक्शन शुरू, दूसरे दिन अबतक लिविंग्स्टोन सबसे महंगे बिके हैं.
कृष्णप्पा गौतम को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने खरीदा
कृष्णप्पा गौतम को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने खरीदा, 90 लाख में बिके, 50 लाख बेस प्राइस था.
कृष्णप्पा गौतम पर लग रही है बोली
कृष्णप्पा गौतम अब कतार में हैं. बेस प्राइस 50 लाख है.
शिवम दुबे को चेन्नई ने खरीदा
शिवम दुबे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. दुबे के लिए पंजाब ने भी बोली लगाई थी, लेकिन आखिर में सीएसके ने बाजी मारी.
शिवम दुबे पर लखनऊ और पंजाब जमकर बोली लगा रही है. बोली 2 करोड़ के पार पहुंच गई है. IPL Auction
शिवम दुबे पर लग रही है बोली
भारत के शिवम दुबे पर बोली लग रही है. बेस पाइस 50 लाख है.
मार्को जेनसेन को हैदराबाद ने खरीदा
साउथ अफ्रीका के जेनसेन को हैदराबाद ने 4.20 करोड़ में खरीदा.
मार्को जेनसेन पर लग रही है बोली
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जेनसेन पर लग रही है बोली, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में जेनसेन को बुमराह के बीच हुई थी कहासुनी, खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ओडियन स्मिथ हुए पंजाब के
ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ में खरीदा. इस कैरेबियन खिलाड़ी को खरीदने के लिए पंजाब, राजस्थान ने जमकर बोली लगाई थी. स्मिथ ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑलराउंड परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया था. खासकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे. ओडियन का बेस प्राइस 1 करोड़ था.
ओडियन स्मिथ को खरीदने के लिए पंजाब, लकनऊ और हैदराबाद लगातार बोली लगा रही है.
ओडियन स्मिथ पर लग रही है बोली, बेस प्राइस 1 करोड़
ओडियन स्मिथ पर लग रही है बोली, बेस प्राइस 1 करोड़ है. इन्हें दूसरा आंद्रे रसेल माना जाता है.
क्रिस जॉर्डन नहीं बिके
विजय शंकर को गुजरात ने खरीदा
विजय शंकर को गुजरात टाइटंस ने 1.40 करोड़ में खरीदा.
भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर पर लग रही बोली
भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर पर लग रही बोली, चेन्नई और गुजरात लगा रहे हैं बोली
जयंत यादव भी गुजरात के हुए
जयंत यादव भी गुजरात के हुए, 1.70 करोड़ में खरीदा
जेम्स नीशम अनसोल्ड रहे
जेम्स नीशम को खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
कैरेबियन डोमिनिक ड्रेक को गुजरात टाइटंस ने खरीदा
डोमिनिक ड्रेक को 1.10 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा
लियाम लिविंगस्टोन हुए मालामाल,
लियाम लिविंगस्टोन हुए मालामाल, पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा
लियाम लिविंगस्टोन पर लग रही है खूब जोर बोली
लियाम लिविंगस्टोन पर पंजाब, केकेआर, गुजरात ने बोली लगाना शुरू कर दिया है. बोली 7 करोड़ के पार कर चुकी है.
लियाम लिविंगस्टोन पर केकेआर, चेन्नई और पंजाब ने बोली लगाना शुरू कर दिया है.
ऑलराउंडर लिविंगस्टोन पर लग रही है बोली
ऑलराउंडर लिविंगस्टोन पर लग रही है बोली, 1 करोड़ है बेस प्राइस IPL Auction LIve
पुजारा भी नहीं बिके
पुजारा को नहीं मिला कोई खरीददार
पुजारा पर लग रही है बोली
भारत के पुजारा पर भी बोली लग रही है.
IPL Auction एरोन फिंच भी रहे अनसोल्ड
एरोन फिंच भी रहे अनसोल्ड
सौरव तिवारी भी अनसोल्ड रहे
मार्नस लाबुशाने अनसोल्ड रहे
मार्नस लाबुशाने अनसोल्ड रहे, इयोन मॉर्गेन को भी किसी ने नहीं खरीदा

मनदीप सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
मनदीप सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा
मनदीप सिंह पर लग रही है बोली
मनदीप सिंह पर लग रही है बोली
डेविड मलान रहे अनसोल्ड
डेविड मलान को कोई खरीददार नहीं मिला. IPL Auction
केकेआर के हुए रहाणे
केकेआर को रहाणे ने 1 करोड़ में खरीदा
अब रहाणे पर लग रही है बोली
ऑक्शन के पहले दिन रहाणे को कोई खरीददार नहीं मिला था. केकेआर ने रहाणे पर बोली लगाना शुरू कर दिया है.
IPL Auction Day 2 Live: एडन मार्करम हुए हैदराबाद के
IPL Auction Day 2 Live: एडन मार्करम हुए हैदराबाद के, 2.9 करोड़ में बिके.
IPL Auction: मार्क्रम पर पंजाब किंग्स और हैदराबाद बोली लगा रही है. मुंबई इंडियंस भी कूद गई है. IPL Auction Live
एडन मार्क्रम पर लग रही है बोली
साउथ अफ्रीका के ओनपनर एडन मार्क्रम पर बोली लग रही है. बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये है.
दूसरे दिन ऑक्शन शुरू हो गया है
दूसरे दिन ऑक्शन शुरू हो गया है. चारू शर्मा ही आज भी ऑख्शन कर रहे हैं. IPL LIVE
आईपीएल ऑक्‍शन के सबसे युवा खिलाड़ी नूर अहमद को गुजरात ले उड़े
IPL Auction: आईपीएल ऑक्‍शन के सबसे युवा खिलाड़ी 17 साल के नूर अहमद को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. ऑक्‍शन में उतरने वाले नूर सबसे युवा खिलाड़ी हैं
IPL Auction Live: कुछ ही देर में शुरू होगा ऑक्शन
दूसरे दिन का ऑक्शनर की भूमिका चारू शर्मा ही निभाएंगे
IPL live Auction: दूसरे दिन ऑक्शनर की भूमिका चारू शर्मा ही निभाएंगे. ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स नहीं करेंगे. पहले दिन ऑक्शन करते वक्त बेहोश हो गए थे.
क्या इनको आज मिलेगा खरीददार
क्‍या आज ऑयन मॉर्गन, अजिंक्‍य रहाणे औ श्रीसंत को मिलेगा खरीदार #IPLAuctionLive
जल्द शुरू होगा ऑक्शन
IPL Auction Live:
ऑक्शन रूम पहुंची फ्रेंचाइजी
IPL Auction Live: ऑक्शन के दूसरे दिन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ऑख्शन रूम पहुंच गए हैं. 12 बजे से दूसरे दिन ऑक्शन का खेल शुरू होगा.
टीमों ने दिए अपने मनपसंद 20 खिलाड़ियों के नाम
IPL Auction Live: बता दें कि आज के ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजियों के द्वारा दिए धए 20-20 खिलाड़ियों की भी नीलामी होगी. इन खिलाड़ियों के नाम फ्रेंचाइजी ने ही भेजे हैं. इन खिलाड़ियों की नीलामी त्वरित अंदाज में होगी.
आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन के बाद टीमों की स्थिति
IPL 2022 Mega Auction Live Day 2: चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे (खिलाड़ी खरीदे: 10, शेष बजट : 20.45 करोड़ रुपये) 

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएस भरत, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार (खिलाड़ी खरीदे: 13, शेष बजट: 16.50 करोड़ रुपये) 

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, जेसन रॉय, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, आर साई किशोर, नूर अहमद (खिलाड़ी खरीदे: 10, शेष बजट: 18.85 करोड़ रुपये) 

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती (खिलाड़ी खरीदे: नौ, शेष बजट: 12.65 करोड़ रुपये)

लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत (खिलाड़ी खरीदे: 11, शेष बजट : 6.90 करोड़ रुपये) 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, एम अश्विन, बासिल थंपी (खिलाड़ी खरीदे: आठ, शेष बजट: 27.85 करोड़ रुपये)

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल (खिलाड़ी खरीदे: 11, शेष बजट: 28.65 करोड़ रुपये)

राजस्थान रॉयल्स: देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा (खिलाड़ी खरीदे: 11, शेष बजट : 12.15 करोड़ रुपये) 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप (खिलाड़ी खरीदे: 11, शेष बजट : 9.25 करोड़ रुपये) 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, उमरान मलिक (खिलाड़ी खरीदे : 13, शेष बजट : 20.15 करोड़ रुपये)
आज भी खिलाड़ियों की होगी खरीद बिक्री
आईपीएल ऑक्शन का दूसरा दिन LIVE
 LIVE AUCTION: नमस्कार, दोस्तों ! आईपीएल ऑक्शन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस बार का ऑक्शन काफी मजेदार रहा है. ईशान किशन इस ऑक्शन में सबसे अमीर बनकर सामने आए हैं. किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रूपये में खरीदकर अपने टीम के साथ जोड़ा है. ऑक्शन के पहले दिन 97 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए थे, इनमें से 74 खिलाड़ी बिके, जबकि 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला था. सुरेश रैना, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, एडम ज़म्पा, अमित मिश्रा, आदिल राशिद , अनमोलप्रीत सिंह, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मणिमारन सिद्धार्थ, संदीप लामिचाने, ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है. ऐसे में आज ऑक्शन के दूसरे दिन इन सभी पर त्वरित अंदाज में बोली लगाई जाएगी. इसके अलावा अंडर 19 भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी. अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com