विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

IPL 2022: केकेआर की टीम में श्रेयस, राणा और कमिंस के आने से खुश हुईं जूही चावला, बोलीं- हमारे युवा मालिकों आपने..'

आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction)  के पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9 खिलाड़ियों को खरीदे, केकेआऱ ने श्रेयस अय्यर को खरीदकर यह लगभग तय कर लिया है कि टीम की कप्तानी अय्यर करेंगे.

IPL 2022: केकेआर की टीम में श्रेयस, राणा और कमिंस के आने से खुश हुईं जूही चावला, बोलीं- हमारे युवा मालिकों आपने..'
जूही चावला हुईं खुश

आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) के पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9 खिलाड़ियों को खरीदे, केकेआऱ ने श्रेयस अय्यर को खरीदकर यह लगभग तय कर लिया है कि टीम की कप्तानी अय्यर करेंगे. वैसे, इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन केकेआर की ओर से शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना खान (Shah Rukh Khan's son Aryan Khan and daughter Suhana Khan) और जूही चावला की बेटी जाह्नवी ऑनर  (Juhi Chawla daughter Jahnavi Mehta) के तौर पर ऑक्शन टेबल पर मौजूद थे. पहले दिन केकेआर ने नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन और पैट कमिंस जैसे दिग्गज खिलाड़ी को खरीदकर टीम में शामिल किया.

IPL Auction के पहले दिन किस फ्रेंचाइजी ने रणनीति से हैरान किया, कौन सी टीम ने किया प्रभावित, जानें सबकुछ

ऐसे में जूही चावला ने इन खिलाड़ियों को खरीदने का श्रेय अपने बच्चों को दिया. जूही ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हमारे केकेआर खिलाड़ियों, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नितीश राणा आपका स्वागत है. और हमारे युवा मालिकों आर्यन, सुहाना और जाह्नवी आप सबका धन्यवाद, वेंकी और हमारे केकेआर स्टाफ को भी.'

'Baby AB' को खरीदने के बाद मुंबई इंडियंस ने ऐसे किया रिएक्ट, देखकर फैन्स हो रहे गदगद

अय्यर के आने से केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है.  केकेआर ने टी20 विशेषज्ञ नीतिश राणा को भी आठ करोड़ रूपये में खरीदा. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा,‘‘ कमिंस और अय्यर को लेने से हम खुश है.  जहां तक कप्तानी का सवाल है तो यह फैसला कोच और टीम प्रबंधन का होगा. उम्मीद है कि वे सही फैसला लेंगे.''

IPL 2022 Mega Auction Live: अनकैप्ड खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत, भारतीय U-19 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती (खिलाड़ी खरीदे: नौ, शेष बजट: 12.65 करोड़ रुपये) (भाषा के साथ)

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com