विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2022

दिल्ली में आते ही वॉर्नर का बदला मिजाज, बने हॉलीवुड एक्टर 'Leonardo DiCaprio', बीवी की छूटी हंसी- Video

IPL 2022 ऑक्शन में डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. दिल्ली में आने के बाद वॉर्नर ने सबसे पहला पोस्ट लिखा कि उन्होंने जहां से शुरूआत की थी, फिर वहीं आ गया हूं.

दिल्ली में आते ही वॉर्नर का बदला मिजाज, बने हॉलीवुड एक्टर 'Leonardo DiCaprio', बीवी की छूटी हंसी- Video
अब वॉर्नर का बदला मिजाज, बन गए हॉलीवुड एक्टर

IPL 2022 ऑक्शन में डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. दिल्ली में आने के बाद वॉर्नर ने सबसे पहला पोस्ट लिखा कि उन्होंने जहां से शुरूआत की थी, फिर वहीं आ गया हूं. अब मुझे अपने Reels को नए अंदाज में बनानें के लिए आपकी सलाह चाहिए. वॉर्नर के इस पोस्ट के कुछ ही घंटे के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो पोस्ट किया जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं, यहां तक कि उनकी बीवी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने रिएक्ट किया है. दरअसल जो वीडियो वॉर्नर ने शेयर की है उसमें वो फेस स्वैप ऐप के जरिए हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) बने हुए हैं. वॉर्नर ने मजेदार और मस्ती करने कावीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'सोमवार की रात इस मूड में और कौन है, #डांस #वैलेंटाइन.'

नेपाली विकेटकीपर की दरियादिली को देखकर चौंका क्रिकेट वर्ल्ड, 'Spirit Of Cricket' अवार्ड का सही हकदार- Video

डेविड वॉर्नर के इस पोस्ट पर उनकी बीवी कैंडिस ने कमेंट किया और हंसी की इमोजी शेयर की है. बता दें कि पिछले साल आईपीएल में वॉर्नर का परफॉर्मेंस औसत रहा था, जिसके कारण हैदराबाद ने उन्हें कप्तानी पद से भी हटा दिया था. आईपीएल ऑक्शन में वॉर्नर मार्की खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए थे. डेविड ने अपने बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा था. ऑक्शन के दौरान वॉर्नर को खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स औऱ मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में दिल्ली ने बड़ी बोली लगाकर दिग्गज ओपनर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. साल 2009 में अपने पहले आईपीएल में वॉर्नर दिल्ली में चुने गए थे. अपने आईपीएल करियर में वॉर्नर 3 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं. 

बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने जूते को फोन बनाकर किया सेलिब्रेट, साथी बल्लेबाज ने यूनिक अंदाज में लिया बदला- Video

आईपीएल में वॉर्नर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. हालांकि 2021 में वॉर्नर कोई खास नहीं कर पाए थे लेकिन उनके पुराने रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि वो इसफॉर्मेट में कितने असरदार साबित होते हैं. इसका नजारा उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में भी दिखा दिया. टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. अब दिल्ली में वापसी करने के बाद इस सीजन के आईपीएल में डेविड क्या रंग दिखाते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा. 

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com