IPL 2021: सीएसके (CSK) की ओर से अबतक रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि उथप्पा जल्द ही सीएसके के प्लेइंग इलेवन (CSK Playing XI) में शामिल हों. भले ही मैदान पर उथप्पा अपना जलवा नहीं दिखा रहे हों लेकिन मैदान के बाहर सुर्खियां बटोरने में सफल जरूर रह रहे हैं. सीएसके के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उथप्पा अपने बेटे के साथ मिलकर किचेन में कुकीज तैयार करते दिख रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. खासकर सोशल मीडिया पर उथप्पा के बेटे की जमकर तारीफ हो रही है. फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को सीएसके ने इसी साल हुए ऑक्शन में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है.
Cookie Chutti! The little MasterChef baking it out with Robin Cook. #SavourTheMoment #WhistlePodu #Yellove @robbieuthappa pic.twitter.com/Z4jQiON4w0
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) April 23, 2021
PBKS vs MI: पंजाब-मुंबई में भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी, दोनों टीमों की संभावित XI
आईपीएल के आगाज से पहले उथप्पा ने ख्वाहिश की थी कि वो इस टूर्नामेंट के एक सीजन में 1000 रन बनाना चाहते हैं. अबतक कोहली आईपीएल के इतिहास में 973 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. आईपीएल के शुरू होने से पहले उथप्पा ने घरेलू क्रिकेट में केरल की ओर से शानदार परफॉर्मेंस किया था.
The master chef and student chef together cooking up some tasty food along with some mischief.
— Aditya Singh Rawat (@Catslayer_999) April 23, 2021
Can't wait to see Robin Uthappa take the field once again, either as an opener or a possible number 4-5. Hope our won streak keeps growing!
यही कारण रहा कि केकेआऱ से रिलीज किए जाने के बाद सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. साल 2014 के आईपीएल में उथप्पा ने 660 रन बनाने में सफल रहे थे. लेकिन पिछले कुछ आईपीएल से उनका फॉर्म औसत रहा था.
IPL 2021: अक्षर पटेल ने दी कोविड-19 को मात, फिर से दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े, बोले कि...
Omg so adorable!!#CSK #WhistlePodu #Yellove #DhoniReturns #Dhoni
— Akshara (@Akshara15061577) April 23, 2021
इस सीजन में सीएसके ने शानदार परफॉर्में किया है और 4 में से 3 मैच जीतने में सफल रही है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में सीएसके दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. सीएसके का अगला मैच 25 अप्रैल को आरसीबी की टीम के साथ होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं