
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खेल को लेकर एकदम आमिर खान की तरह मिस्टर परफैक्शनिस्ट हैं!! हर सीरीज से पहले खेल के फॉर्मेट के हिसाब से हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखते हैं कि कहां और किस-किस चीज पर काम करना है. अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) नजदीक आ रही है, तो विराट (Virat Kohli) ने तैयारियों को 'फाइनल टच' देना शुरू कर दिया है. विराट (Virat Kohli) सुनिश्चत कर रहे हैं टूर्नामेंट में इस्तेमाल होने वाले उनके तमाम बल्ले पूरी तरह से शेप में रहें.
इसी कड़ी में विराट ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. विराट ने इस वीडियो के जरिए युवा क्रिकेटरों को दिखाया कि वह अपने बल्लों का कितना ध्यान रखते हैं. इस वीडियो में आप विराट को आरी के साथ बल्ले के हैंडल को ऊपर से काटते हुए देख सकते हैं, जिससे से पूरी तरह संतुलन कायम रहे. विराट ने कहा, "छोटी से छोटी बात भी बहुत मायने रखती है. मेरे लिए बल्ले के संतुलन के लिए कुछ सेंटीमीटर भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. मुझे अपने बल्लों की देखभाल करने से प्यार है."
बहरहाल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने वीडियो देखा, तो कप्तान की खिंचाई करना नहीं भूले. पंड्या ने लिखा, "मैं अपने कुछ बल्ले भेज रहा हूं." ध्यान दिला दें कि 19 सितंबर को आईपीएल का उद्घाटक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. बहरहाल, पिछले साल प्वाइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मानना है कि साल 2016 के बाद से यह उनकी सबसे संतुलित टीम है. तब कोहली एंड कंपनी फाइनल में पहुंची थी और उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था. संयोगवश 21 सितंबर को बेंगलोर की टीम हैदराबाद के खिलाफ ही अभियान का आगाज करेगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं