आईपीएल की 2 नई टीमों का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली में लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया तो वहीं सीवीसी कैपिटल के पास 5,200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अहमदाबाद टीम को खरीद लिया है.
Bid submissions done ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2021
Verification process underway here in Dubai
The Big Announcement soon pic.twitter.com/LbXGwxnrYR
In sometime, this stage will be full with prospective bidders for new IPL Franchises.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2021
Stay tuned for updates from the bidding process that starts shortly. pic.twitter.com/g3M0oBoOJz
अगले सीजन में 10 टीमों का टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसके साथ-साथ इसी साल खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन भी किया जाना है. वैसे, यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई नीलामी की बोली का तकनीकी मूल्यांकन करने के बाद आज ही सफल बोली लगाने वालों की घोषणा करेगा या नहीं. बता दें कि ऐसी 22 कंपनियां हैं, जिन्होंने 10 लाख रुपये के निविदा (टेंडर) दस्तावेज लिए हैं. और यह दस लाख रुपये की राशि नॉन-रिफंडेबल (वापस नहीं होगी). नयी टीमों के लिए आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा गया है. ऐसे में केवल पांच से छह गंभीर बोली लगाने वालों के होने की उम्मीद है.
The stage is set!
— BCCI (@BCCI) October 25, 2021
Bidding for the 2⃣ new IPL teams to commence shortly! pic.twitter.com/Vsu58ZA83d
With the chairman Brijesh Patel sir and Majumdar bhai! Wishing all the bidders for the two new teams very best. Let's see who we welcome to the #ipl family. pic.twitter.com/UromGRElCY
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) October 25, 2021
ये हैं रेस में बड़े नाम
अडानी के अलावा गोयनका दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के मालिक रहे हैं और वह आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) फ्रेंचाइजी एटीके मोहन बागान के मालिक भी हैं ऐसी चर्चा है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक अवराम ग्लेजर के स्वामित्व वाले लांसर समूह ने भी बोली दस्तावेज लिया है. इस दौड़ में कोटक समूह, फार्मास्युटिकल (दवा बनाने वाली कंपनी) प्रमुख अरबिंदो फार्मा और टोरेंट समूह शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: जानें टीम इंडिया के हार के 5 अहम कारण
बोली लगाने वाले के लिए शर्त
इस नीलामी में बोली लगाने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी के मामले में, उस विशेष इकाई का वार्षिक कारोबार न्यूनतम 3,000 करोड़ रुपये होना चाहिए और कॉन्सॉर्टियम के मामले में तीनों संस्थाओं में प्रत्येक का वार्षिक कारोबार 2,500 करोड़ रुपये होना चाहिए. बीसीसीआई फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने के लिए तीन कंपनियों/व्यक्तियों के कॉन्सॉर्टियम (समूह) को भी अनुमति दे रहा है. ऐसे में भारत के सबसे अमीर लोगों में शामिल गौतम अडानी और उनके अडानी समूह से अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने की उम्मीद है. अडानी समूह अगर बोली लगाता है तो उसके नयी फ्रेंचाइजी के मालिक बनने की संभावना अधिक होगी.
यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T20: भारत जीता, तो बनेगा यह अतुलनीय रिकॉर्ड, जानिए 5 बहुत ही अहम बातें
इन शहरों का है मजबूत दावा
जहां तक शहरों का सवाल है तो अहमदाबाद और लखनऊ का दावा मजबूत नजर आ रहा है. अहमदाबाद के पास मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 100,000 से अधिक है, जबकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की क्षमता लगभग 70,000 है. इस दौड़ में हालांकि इंदौर, गुवाहाटी, कटक, धर्मशाला और पुणे जैसे बेहतर क्रिकेट स्टेडियम वाले शहर भी शामिल हैं. इस बोली में भारत का एक पूर्व क्रिकेटर कॉन्सॉर्टियम में शामिल हो सकता हैं, जिसके नयी फ्रेंचाइजी के लिए गंभीरता से बोली लगाने की उम्मीद है.
इतना पैसा बरसेगा छप्पर फाड़ के
नयी टीमों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के बाद बीसीसीआई को प्रत्येक फ्रेंचाइजी से 7000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद है. यह ऐसी रकम है, जो अगर मिलती है, तो जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इससे बाकी टीमों की भी वर्तमान कीमत कई गुना बढ़ जाएगी.सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘गौतम अडानी और संजीव गोयनका भारतीय उद्योग में सबसे बड़े नाम हैं. वे गंभीर बोली लगाने वाले होंगे. संभावित बोली लगाने वालों से 3,500 करोड़ रुपये की न्यूनतम बोली की उम्मीद है. सूत्र ने बताया कि यह मत भूलिये कि आईपीएल प्रसारण अधिकार से लगभग पांच बिलियन डॉलर (36,000 करोड़ रुपये) मिलने का अनुमान है.'
VIDEO: 'हार्दिक क्यों खेले, ईशान क्यों नहीं खेले?': भारत की हार पर बोले एक्सपर्ट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं