विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

चोटिल फॉल्कनर न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

चोटिल फॉल्कनर न्यूजीलैंड दौरे से बाहर
जेम्स फॉक्नर (फाइल फोटो)
ऑकलैंड: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वह बुधवार को ईडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले एक-दिवसीय मैच में चोटिल हो गए।

न्यूजीलैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 159 रनों से हराया। फॉल्कनर की जगह हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के खेल स्वास्थ्य प्रबंधक एलेक्स कुंटोरिस ने एक बयान में कहा है, "मैच की पहली पारी के दौरान फॉल्कनर के दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बल्लेबाजी करने में काफी परेशानी हो रही थी।"

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश मैचों के बीच कम समय होने के कारण हमें नहीं पता कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। इसलिए वह मेलबर्न वापस लौटेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, जेम्स फॉल्कनर, ईडन पार्क, न्यूजीलैंड दौरा, Australia Cricket, James Faulkner, Eden Garden, Australia And New Zealand