वेस्टइंडीज दौरे पर रहाणे टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे (फाइल फोटो)
मुंबई:
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का टेस्ट होगा नए कोच के साथ। इस दौरे के लिए हर खिलाड़ी उत्साहित है खासकर टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे। रहाणे इंडिया-ए के साथ वेस्टइंडीज़ में खेल चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम की जर्सी में वह पहली बार इंडीज का दौरा करने जा रहे हैं।
शुरुआत होगी अहम
कैरिबियाई धरती पर भारतीय टीम दो अभ्यास मैचों के अलावा 4 टेस्ट मैच खेलेगी। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान रहाणे से इस दौरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं वाकई उत्साहित हूं ... इस सीरीज का मुझे इंतजार है। मैंने अच्छी तैयारी की है, ये दौरा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम काफी अच्छी है। सीरीज़ की शुरुआत बेहद अहम होगी।"
रहाणे अब तक 22 टेस्ट मैचों में 44.97 के औसत से 1619 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। फ्रीडम सीरीज के तहत अपने आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले, भारतीय टीम के उपकप्तान के हौसले बुलंद हैं। रहाणे 2015 के जिम्बाब्वे दौरे में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं, उनका मानना है कि जिम्मेदारी दबाव नहीं अच्छे प्रदर्शन की बुनियाद होती है।
बड़ी जिम्मेदारी
उपकप्तानी के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा, "मुझे लगता है भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान का ओहदा बड़ी ज़िम्मेदारी है। मुझे चुनौतियों, ज़िम्मेदारियों का सामना करना अच्छा लगता है। ये दबाव नहीं है मुझे उम्मीद है इससे मेरा सर्वेश्रेष्ठ बाहर आएगा।"
भारतीय टीम को इस सीजन में 13 टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में टीम को अपने उपकप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य से बड़ी उम्मीदे हैं।
शुरुआत होगी अहम
कैरिबियाई धरती पर भारतीय टीम दो अभ्यास मैचों के अलावा 4 टेस्ट मैच खेलेगी। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान रहाणे से इस दौरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं वाकई उत्साहित हूं ... इस सीरीज का मुझे इंतजार है। मैंने अच्छी तैयारी की है, ये दौरा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम काफी अच्छी है। सीरीज़ की शुरुआत बेहद अहम होगी।"
रहाणे अब तक 22 टेस्ट मैचों में 44.97 के औसत से 1619 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। फ्रीडम सीरीज के तहत अपने आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले, भारतीय टीम के उपकप्तान के हौसले बुलंद हैं। रहाणे 2015 के जिम्बाब्वे दौरे में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं, उनका मानना है कि जिम्मेदारी दबाव नहीं अच्छे प्रदर्शन की बुनियाद होती है।
बड़ी जिम्मेदारी
उपकप्तानी के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा, "मुझे लगता है भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान का ओहदा बड़ी ज़िम्मेदारी है। मुझे चुनौतियों, ज़िम्मेदारियों का सामना करना अच्छा लगता है। ये दबाव नहीं है मुझे उम्मीद है इससे मेरा सर्वेश्रेष्ठ बाहर आएगा।"
भारतीय टीम को इस सीजन में 13 टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में टीम को अपने उपकप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य से बड़ी उम्मीदे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं