अनुराग द्वारी
अनुराग द्वारी 23 वर्षों के अनुभवी पत्रकार हैं और NDTV के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेज़िडेंट एडिटर हैं. वह AJKMCRC, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से विकास संचार में परास्नातक हैं. PTI, स्टार न्यूज़, और BBC के साथ काम कर चुके हैं. राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी और शास्त्रीय संगीत के शौकीन हैं. उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण रिपोर्टें कवर की हैं, जिनमें राजनीति, सामाजिक मुद्दे और प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं. उनकी रिपोर्टिंग में निष्पक्षता और गहन विश्लेषण की विशेषता है, जिससे उन्हें व्यापक पहचान और सम्मान मिला है.
-
गैंगस्टर को पकड़ने के चक्कर में हो गया अकाली नेता का एनकाउंटर
पुलिस के मुताबिक, गलत पहचान और नाकेबंदी के दौरान कार से फायरिंग के बाद उसने बचाव में गोली चलाई, जोकि अकाली नेता को जा लगी। वह तो एक गैंगस्टर को पकड़ने के चक्कर में नाका लगाए खड़ी थी। वहीं, अकाली नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने अकाली नेता की हत्या जान-बूझकर की है।
- जून 17, 2015 10:15 am IST