
हाल ही में यूएई के जेद्दा में हुई इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन की जो बड़ी बातें रहीं, उनमें से एक 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का राजस्थान रॉयल्स को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदना रहा. यूं तो क्रिकेट गलियारे में वैभव पहले ही जगह बना चुके थे, लेकिन नीलामी के बाद पूरे देश में ही नहीं, बल्कि भारत से बाहर भी उनका नाम आम खेलप्रेमियों की जुबां पर चढ़ गया. सभी उनकी बैटिंग देखने को बहुत ज्यादा बेताब हैं. ठीक वैसे ही जैसे कभी साल 1989 में हर कोई सचिन को देखना चाहता था. इसी कड़ी में वैभव (Vaibhav Suryavanshi) को देखने का एक छोटा मौका फैंस को शनिवार को दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप (under-19 Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला, लेकिन पारी शुरू करने आया यह लेफ्टी बल्लेबाज सिर्फ एक ही रन बना सका.
निराश किया वैभव ने
यह पिछले दिनों नीलामी में बिकने के बाद एक अच्छे स्तर पर वैभव की पहली पहली पारी थी. ऐसे में फैंस उत्सुकता के साथ वैभव पर नजरें गड़ाए हुए थे, लेकिन सूर्यवंशी नौ गेंद खेलने के बाद सिर्फ एक ही रन बनाकर आउट हो गए. उम्मीद है कि अगले मैचों में उनका बल्ला बोलेगा, लेकिन यही पारी ही नहीं, हालिया रणजी ट्रॉफी मैचों में भी वह मिले मौकों को नहीं भुना सके.
पिछली 9 पारियों में रहा है ऐसा हाल
करीब दो महीने पहले ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तूफानी 104 रन बनाने के बाद से अगली नौ पारियों में वैभव बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. बिहार के लिए पिछले चार रणजी मैचों की सात पारियों में वैभव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा है, जो पिछली 9 पारियों में भी उनका बेस्ट स्कोर है. वहीं, चार रणजी पारियों में वह दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. पिछले छह मैचों की 9 पारियों में मैचों में इंडिया अंडर-19 के मैच भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं