विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2020

IPL 2020: सरकार ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में IPL के संचालन की मंजूरी दी

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए की गई गवर्निंग कॉउन्सिल की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में आईपीएल के शेड्यूल को लेकर चर्चा की गई तो वहीं भारतीय सरकार ने आईपीएल का आयोजन यूएई में करने की अनुमती दे दी है.

IPL 2020: सरकार ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में IPL के संचालन की मंजूरी दी
आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में कराने को लेकर सरकार ने दी हरी झंडी

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए की गई गवर्निंग कॉउन्सिल की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में आईपीएल के शेड्यूल को लेकर चर्चा की गई तो वहीं भारतीय सरकार ने आईपीएल का आयोजन यूएई में करने की अनुमती दे दी है. आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक चलेगा. इस बार के आईपीएल का फाइनल वीक डे में खेला जाएगा. बता दें बैठक में आईपीएल के टीमों को लेकर भी बात की गई. 

बता दें कि साल 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूएई में हुए थे. कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल में यूएई में कराने का फैसला किया है. गौरतलब है कि आईपीएल के आयोजन के लिए श्रीलंका बोर्ड ने भी बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन बीसीसीआई ने आखिरकार यूएई को आईपीएल के आयोजन के लिए चुना है.

गौरतलब है कि COVID-19 माहामारी आने से पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन फिर से टाल दिया गया था. टी-20 वर्ल्डकप के स्थगित होने के बाद आखिरकार आईपीएल 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हुआ.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com