आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद से भारतीय टीम नए बदलाव से गुजर रही है. दरअसल कोहली के T20 प्रारूप के कप्तानी पद के छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सर्वप्रथम T20 की कमान दी गई. यही नहीं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कार्यकाल के समाप्ति के बाद देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच बनाया गया. इसके पश्चात् भारतीय चयनकर्ताओं ने शर्मा को वनडे टीम का भी अगुवा बनाया. वहीं बीसीसीआई और कोहली के बीच चले लंबे विवाद के बीच कोहली के टेस्ट प्रारूप से भी कप्तानी छोड़ने के बाद शर्मा को भारतीय टीम के तीनों प्रारूप का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है.
रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम सीमित ओवरों के प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन भी कर ही है. शर्मा ने भारतीय टीम की एकदिवसीय क्रिकेट में अबतक 13 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान भारतीय टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि महज दो मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
Indian Captains to Whitewash Opponents in T20I
— Niranjan Sharma???????????? (@Niranjan791) February 20, 2022
4 times - Rohit Sharma* in (25 Games)
2 times - Virat Kohli in (50 Games)
1 time - MS Dhoni in ( 72 Games)#INDvsWI #RohithSharma ❤️
IND vs WI: इंडिया की जीत पर गदगद हुए सहवाग, सोशल मीडिया पर आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब
इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 में भारतीय टीम की अबतक 25 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान टीम को 21 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है, जबकि महज चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 श्रृंखला में शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को 3-0 से सफलता हाथ लगी है. बता दें रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम ने T20 क्रिकेट में पहली किसी टीम का वाइटवॉश नहीं किया है. शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने T20 क्रिकेट में अबतक विपक्षी टीम का चार बार सूपड़ा साफ किया है. इस मामले में वह पहले स्थान पर भी स्थित हैं.
राहुल द्रविड़ ने साहा को लेकर बताई अपनी बात, बोले, वह ईमानदारी और स्पष्टता के हकदार थे इसलिए..'
रोहित शर्मा के बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने 50 T20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 30 मुकाबले में जीत मिली जबकि 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम का T20 क्रिकेट में दो बार सूपड़ा साफ किया है.
इस खास लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का भी नाम आता है. धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने कुल 72 T20 मुकाबले खेले. इस दौरान टीम को 41 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई, जबकि 28 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम T20 प्रारूप में एक बार विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रही.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं