भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का सफलतापूर्वक समापन हो चूका है. भारतीय टीम ने वनडे श्रृंखला के बाद T20 श्रृंखला में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है. रोहित सेना को मेहमान टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में जहां सात गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत मिली थी. वहीं दूसरे T20 मुकाबले में आठ रन और तीसरे T20 मुकाबले में 17 रनों से रोमांचक जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी लगातार दूसरे T20 श्रृंखला पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटर काफी खुश हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):
भारतीय क्रिकेट टीम के 43 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय टीम के लिए एक अच्छी श्रृंखला विजय. कई सकारात्मक चीजें रहीं. एसकेवाई, हर्षल, बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर सभी शानदार ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं. डेथ ओवरों में हर्षल का प्रदर्शन शानदार था.'
A good series win for Team India. Many positives. SKY, Harshal, Bishnoi , #venkateshiyer , all doing brilliantly. Harshal in the death overs was phenomenal. pic.twitter.com/w2oLeM6aZg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 20, 2022
राहुल द्रविड़ ने साहा को लेकर बताई अपनी बात, बोले, वह ईमानदारी और स्पष्टता के हकदार थे इसलिए..'
सहवाग के अलावा देश के क्रिकेटप्रेमी भी भारतीय टीम की इस बड़ी जीत पर ट्वीट कर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
Ahemdabad 3-0
— Niranjan Sharma???????????? (@Niranjan791) February 20, 2022
Kolkata 3-0
अहमदाबाद हो या कोलकाता
कोई फर्क नही अलबत्ता...!!#INDvsWI #RohithSharma ????❤️❤️
New ERA beginning ????????????#RohithSharma pic.twitter.com/17D5YvZDO1
— Sam_10 (@alone_guy_10) February 20, 2022
Believe it or not there is something exceptional captaincy talent in rohit sharma. He has capability to defend any target. #INDvWI #RohithSharma pic.twitter.com/3sWZ9tgB9R
— Mohit Tiwari (@Mohitti778814) February 20, 2022
Captain Rohit Era begins without a Loss of a game!!????
— Priyesh (@_priyeshh) February 20, 2022
King Rohit????#RohithSharma pic.twitter.com/LLnv3IXEYw
Congratulations Team India, Another Clean Sweep Under The Captaincy Of Rohit Sharma. And We Are Now The No. 1 T20 Team In The World. Well Done Hero #SuryakumarYadav #INDvsWI
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) February 20, 2022
बात करें तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले के बारे में तो इस मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने मध्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महज 31 गेंद में सात छक्के और एक चौका की मदद से 65 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय खेली.
IND vs WI: वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया कर भारतीय टीम T-20 में बनी नंबर वन, 2016 के बाद हुआ ऐसा
वहीं भारतीय टीम द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियन टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी. विपक्षी टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (61) सर्वोच्च स्कोरर रहे. वहीं भारतीय टीम के लिए एक बार फिर हर्षल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं