IND vs PAK Final LIVE, Asia Cup 2025 LIVE Score: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच होना है. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नजरें पाकिस्तान को मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा बार पीटकर खिताब अपने नाम करने पर होगी. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, जबकि सुपर-4 में उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम करने की होगी. इस मुकाबले में भारतीय फैंस की नजरें अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती पर होंगी. इसके अलावा शाहीन और अभिषेक के बीच होने वाली जंग भी मजेदार हो सकती है. बता दें, बीते 41 सालों में 17 संस्करण हुए हैं और ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत-पाकिस्तान टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. (Live Scorecard)
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, जितेश शर्मा, शिवम दुबे
पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद मुहम्मद वसीम.
India vs Pakistan LIVE Updates, Asia Cup Final 2025, straight from Dubai International Cricket Stadium, Dubai:
Asia Cup Final LIVE: पिच की पहली तस्वीर आई सामने
एशिया कप 2025 का फाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर सुपर 4 में भारत बनाम श्रीलंका मैच खेला गया था. वह गेम एक हाई स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ. फाइनल भी हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है.
Asia Cup Final LIVE: क्या बोले कपिल देव
भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले कपिल देव
फाइनल मैच में भारत का दबदबा ? क्या बोले कपिल देव #KapilDev | #INDvsPAK pic.twitter.com/FErrw3yAiH
— NDTV India (@ndtvindia) September 28, 2025
Asia Cup Final LIVE: फैंस मांग रहे जीत का दुआ
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (28 सितंबर) को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है. फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया ही इस मुकाबले को जीतेगी. देशभर में कई स्थानों पर भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है. उज्जैन के बगलामुखी धाम में मिर्ची हवन किया गया. मंदिर के पुजारी कर्मवीर नाथ ने आईएएनएस से कहा, 'भारत की जीत के लिए मां बगलामुखी की पूजा की गई. भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. यहां जब-जब हवन होता है, तो विजय की प्राप्ति होती है.'
भारत- पाकिस्तान के बीच मुकाबला, भारत की जीत के लिए जयपुर में की गई विशेष पूजा अर्चना #INDvsPAK pic.twitter.com/vMIMAtWCij
— NDTV India (@ndtvindia) September 28, 2025
Asia Cup Final LIVE: मोंटी पनेसर ने बताया कौन जीतेगा खिताब
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर के मुताबिक इस मुकाबले को टीम इंडिया ही जीतेगी.
मोंटी पनेसर ने आईएएनएस से कहा,"भारत इस मुकाबले में मजबूत नजर आ रहा है. गेंदबाजी विभाग ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की बल्लेबाजी भी अच्छी है, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही कमी है. अभिषेक शर्मा अगर जल्दी आउट हुए, तो मिडल ऑर्डर एक्सपोज हो सकता है."
उन्होंने कहा,"पाकिस्तान की टीम फाइनल में बहुत जोश से खेलेगी. पाकिस्तान के पास शानदार तेज गेंदबाजी है. उन्हें पावरप्ले में जल्दी विकेट निकालने की जरूरत है. हालांकि, भारत की टीम बेहद मजबूत है. मुझे लगता है कि इस मुकाबले में भारत ही जीतेगा. बस टीम इंडिया को पावरप्ले में टॉप ऑर्डर विकेट सुरक्षित रखने होंगे."
India vs Pakistan LIVE Score: क्या होगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
India vs Pakistan LIVE Score: सैम अयूब पर होंगी निगाहें
पाकिस्तानी फैंस को सैम अयूब से उम्मीद होंगी. सैम अयूब इस टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. सैम 4 बार 0 पर पवेलियन लौटे हैं. हालांकि, टीम के बिना बदलाव के उतरने की संभावना है. पाकिस्का ने टूर्नामेंट के अंत में अपनी सबसे संतुलित प्लेइंग इलेवन चुनी है. पिछली बार अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपनी शतकीय साझेदारी से सबका दिल जीत लिया था, जिसके बाद गेंदबाजी लाइनअप शुरुआती विकेटों को निशाना बनाएगी. इसके अलावा शाहीन की कोशिश पाकिस्तान को शुरुआती सफलता दिलाने पर होगी.
India vs Pakistan LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या/अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
India vs Pakistan LIVE Score: हार्दिक पर होंगी नजरें
फैंस की नजरें इस बात पर होंगी कि आखिर हार्दिक पांड्या क्रिकेट हैं या नहीं. अगर हार्दिक फिट नहीं होते हैं तो भारतीय टीम अर्शदीप को मौका दे सकती है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में भारत को जीत दिलाने वाले अर्शदीप सिंह को खिलाना काफी मायने रखता है. लेकिन ऐसे में भारत एक से अधिक बदलाव कर सकता है.
India vs Pakistan LIVE Score: कैसी होगी पिच
स्क्वायर के केंद्र में दो पिचें तैयार की गई हैं. एक वह सतह है जिसका उपयोग पिछले दो भारत-पाकिस्तान मैचों के लिए किया गया था, दूसरा ताज़ा है और श्रीलंका के खिलाफ भारत के खेल में देखे गए उच्च स्कोरिंग मैच को जन्म दे सकता है. दुबई में टॉस निर्णायक नहीं रहा. अब तक हुए 10 मैचों में, जीत को पहले बल्लेबाजी करने वाली और पीछा करने वाली टीमों के बीच 5-5 से समान रूप से विभाजित किया गया है, जिसमें शुक्रवार का टाई मैच भी शामिल है. पहली पारी का औसत योग 148 है.
India vs Pakistan LIVE: दोनों टीमें ऐसे पहुंचीं फाइनल
भारतीय टीम पहले ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 में अजेय रही. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का उनका आखिरी मुकाबला सुपर ओवर में गया, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जिसे ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत ग्रुप स्टेज में भी टॉप पर रहा और फिर सुपर-4 चरण में भी. भारत ने सुपर-4 में जैसे ही बांग्लादेश को हराया, वैसे ही उसने फाइनल का टिकट हासिल किया. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हारकर फाइनल का टिकट कटाया.
India vs Pakistan LIVE: ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे
पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद मुहम्मद वसीम.
India vs Pakistan LIVE: आज महामुकाबला
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे. एशिया कप के 41 सालों में 17 संस्करण हुए हैं और यह पहला मौका है, जब टूर्नामेंट के फाइनल में भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे.