IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गजब की गेंद पर अनुभवी रॉस टेलर (Ross Taylor) को बोल्ड कर दिया था. न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से सिराज ने 3 विकेट लेकर धमाल मचा दिया था. सिराज ने गजब की गेंदबाजी की और कीवी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. खासकर जिस गेंद पर उन्होंने टेलर को बोल्ड किया वह गेंद बेहद ही कमाल की रही थी. न्यूजीलैंड की पहली पारी के 6वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसका जवाब टेलर नहीं दे पाए और बोल्ड हो गए. दरअसलस सिराज की वह पिच पर गेंद टप्पा खाकर सीधे अंदर की तरफ आई और बैट और पैड के बीच से निकलकर स्टंप पर जा लगी. आउट होने के बाद टेलर ने चौंक से गए और स्टंप की ओर देखने लगे. सिराज की इस गेंद को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
Siraj's wicket against Ross Taylor in a GIF. pic.twitter.com/gdItZZBa4w
— Pallavi Anand (@PallaviSAnand) December 4, 2021
खुद मोहम्मद सिराज ने इस गेंद को ड्रीम गेंद बताया है. दूसरे दिन के खेल के बाद सिराज और अक्षर पटेल ने एक दूसरे से बात की, बातचीत के दौरान सिराज ने अपनी उस गेंद को लेकर कहा कि वह गेंद ड्रीम गेंद थी. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
From maiden Test fifty to the "dream ball" secret @akshar2026 & @mdsirajofficial discuss it all after #TeamIndia's superb show on Day 2 of the @Paytm #INDvNZ Test at the Wankhede. - By @28anand
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
Full interview https://t.co/JRpxiw8Jq2 pic.twitter.com/pEbSVMGQil
सिराज ने वीडियो में कहा कि चोट की वजह से टीम से बाहर होना निराशा भरा था लेकिन मैं उस दौरान अपनी बॉलिंग पर काम कर रहा था. खासकर मैं आउट स्विंगर पर काम कर रहा था. सिराज ने कहा कि जब कीवी गेंदबाज गेदंबाजी कर रहे थे तो मैं सोच में पड़ गया था कि उनकी गेंद स्विंग क्यों नहीं हो रही है. लेकिन मैंने ठान लिया था कि अपनी गेंदबाजी के दौरान मैं एक ही स्पॉट पर गेंद करूंगा और वहां से स्विंग करानी की कोशिश करूंगा.
IPL Mega Auction 2022: इन 6 भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसेगा पैसा, आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी
सिराज ने कहा कि रॉस टेलर जिस गेंद पर आउट हुए वह ड्रीम गेंद थी. मैंने टेलर के खिलाफ इनस्विंग की फील्ड सजाई थी. लेकिन मैंने गेंद को बाहर की ओर स्विंग कराने का फासला किया. मैंने जो प्लान बनाया उसमें मैं कामयाब रहा था.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं