विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2021

IPL Mega Auction 2022: इन 6 भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसेगा पैसा, आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2020 Mega Auction) को लेकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने अपनी राय मेगा ऑक्शन को लेकर दी है

IPL Mega Auction 2022: इन 6 भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसेगा पैसा, आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी
इन खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2020 Mega Auction) को लेकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने अपनी राय मेगा ऑक्शन को लेकर दी है. दरअसल अपने चैनल पर चोपड़़ा ने उन 6 कैप्ड खिलाड़ियों (Capped Indian Players in IPL Auction) को लेकर भविष्यवाणी की है जो ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं. पूर्व टेस्ट क्रिकेट को लगता है कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और शिखर धवन (Hardik Pandya, Harshal Patel, Rahul Chahar, Deepak Chahar, Ravichandran Ashwin and Shikhar Dhawan) को खरीदने के लिए काफी पैसे खर्च कर सकती है.  

अब मुंबई में एजाज पटेल को आई परिवार की याद, पसंदीदा विकेट के बारे में पूछने पर बोले..

इन 6 खिलाड़ियों में हार्दिक सबसे ज्यादा महंगे साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हार्दिक का फॉर्म भले ही इस समय अच्छा नहीं रहा है लेकिन उनके ओहदे में कोई कमी नहीं आई है. वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की धुनाई कर सकता है और मैच के दौरान कुछ ओवर भी कर सकते हैं. मुझे लगता है कि ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए मन माफिक पैसे खर्च कर सकती है.

हर्षल पटेल को रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. अब पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कमेंटेटर ने कहा है कि ऑक्शन में उनके नाम की भी खूब चर्चा होगी. वह एक सीज़न का आश्चर्य नहीं है क्योंकि उसने हाल ही में भारत के लिए खेला और अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसा नहीं है कि उन्होंने कुछ मैदानों में प्रदर्शन किया है, उन्होंने हर जगह अच्छी गेंदबाजी की है. हर्षल के पास गेंदबाजी में विविधता है जो उन्हें अहम बनाता है.

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने दीपक चाहर को लेकर भी बात की और कहा कि ऑक्शन में चाहर को भी फ्रेंचाइजी टीम में खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. वह पहले छह ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, इसलिए वह मैच विनर हैं. वह बल्लेबाजी भी कर सकता है. वह सीएसके में थे इसलिए उन्होंने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन एक अन्य फ्रेंचाइजी में उन्हें  बल्लेबाजी करने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सकता है. 

Ind vs NZ: दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर तुरंत कोहली गए एजाज पटेल को देने बधाई, फैन्स का जीता दिल

इसके अलावा चोपड़ा ने माना है कि राहुल चाहर को भी फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आगे आएगी. वह भी ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं. इसके अलावा अश्विन पर भी ऑक्शन में खूब बोली लगने की संभावना है. हाल के समय में अश्विन ने गेंदबाजी से शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है. ऑक्शन में उन्हें 2 से 3 टीमें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है. वहीं, शिखर धवन के भी चोपड़ा ने माना है कि ऑक्शन में महंगे साबित होंगे.  

एजाज पटेल के इस प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत ने दी जमकर बधाइयां, BCCI ने शेयर किया खास VIDEO

धवन आईपाएल में 500 से 600 रन बना रहे हैं. ऐसे में उनके लिए भी पैसे की बारिश होगी. वह टी-20 क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज है. सारी टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी. हम डेविड-धवन (डेविड वार्नर और शिखर) को देख सकते हैं,  अहमदाबाद उन दोनों को खरीद सकता है.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com