![IND vs ENG: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली महारिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास IND vs ENG: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली महारिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3vsoa1d_virat-kohli-rohit-sharma-afp_625x300_05_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
India vs England 2nd ODI: कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. पहले वनडे में भारत को जीत मिली थी. अब दूसरा वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. बता दें कि चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेलने वाले विराट कोहली, दूसरे वनडे में खेल सकते हैं. यदि कोहली दूसरे वनडे में खेलने में सफल रहते हैं तो उनके पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
वनडे में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं किंग कोहली
कोहली यदि 94 रन बना पाने में सफल रहे तो वनडे में 14000 रन पूरा करने में सफल हो जाएंगे, यदि ऐसा करने में कोहली सफल रहे तो वो वनडे में 14000 रन पूरा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. अबतक वनडे में 14000 से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने बनाए हैं.
तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (Virat can break couple of Sachin Tendulkar's records)
# कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. सभी प्रारूपों में, इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर के 3990 रन इंग्लैंड के खिलाफ प्रारूपों में बनाए हैं. वहीं, कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 3979 बनाए हैं. यानी यदि 12 रन बनाने में कोहली सफल रहे तो वो क्रिकेट के भगवान से इस मामले में आगे निकल जाएंगे.
# अगर कोहली कटक में शतक लगाने में सफल रहे तो वो इंग्लैंड के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा शतकों के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 9 शतकों के साथ सचिन सबसे आगे हैं, जबकि कोहली आठ शतकों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर है.
# वहीं, अगर कोहली दूसरे वनडे में अर्धशतक जमाने में सफल रहे तो वो इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाए हैं.
रोहित शर्मा के पास तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका
वनडे में सबसे तेज 11000 रन बनाने का (Fastest to 11000 runs in ODIs - Batting records) रिकॉर्ड कोहली के नाम है. कोहली ने 222 पारी में इस कारनामें को अंजाम दिया था, वहीं, दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 276 पारियों के दौरान 11000 वनडे रन पूरे किए थे. वहीं, अब रोहित यदि 132 रन बना पाने में सफल रहे तो वो सचिन को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. वनडे में रोहित ने अबतक 258 पारियों में बल्लेबाजी की है और कुल 10868 रन बनाए हैं.
क्रिस गेल से निकल सकते हैं आगे
रोहित शर्मा एक छक्का लगाते ही वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में गेल को पीछे छोड़ देंगे. रोहित ने 257 पारियों में 331 छक्के अबतक वनडे में लगाए हैं. वहीं, क्रिस गेल ने वनडे में अपने करियर में 331 छक्के लगाए हैं. वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है, अफरीदी ने वनडे में 351 छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा के पास पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
वनडे में रोहित ने अबतक 266 मैच में 10868 रन बनाए हैं, वहीं, राहुल द्रविड़ ने वनडे में10889 रन बनाए हैं. अब यदि रोहित 22 रन बना पाने में सफल रहे तो वो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं