विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

भारत में डे-नाइट टेस्ट की तैयारी, दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को मंजूरी मिली

भारत में डे-नाइट टेस्ट की तैयारी, दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को मंजूरी मिली
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: बीसीसीआई डे-नाइट टेस्ट खेलने का मन बना चुका है। इसी सिलसिले में इस बार डे-नाइट दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी गई है। 2016-17 के दलीप ट्रॉफी (चार दिनों का जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट) टूर्नामेंट में सभी मुकाबले डे-नाइट ही होंगे।

दलीप ट्राफी डे-नाइट मैच के लिए रिहर्सल
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने पहले ही कहा था कि इस साल भारत और न्यूज़ीलैंड एक टेस्ट मैच खेल सकता है जो डे-नाइट टेस्ट होगा। उन्होंने कहा था कि उससे पहले दलीप ट्रॉफी का आयोजन डे-नाइट के तौर पर होगा जो उस टेस्ट के लिए रिहर्सल जैसा होगा। अनुराग ठाकुर के मुताबिक दलीप ट्रॉफी में फ्लड लाइट्स में पिंक कुकाबुर्रा गेंद की परख भी हो जाएगी।

2012 में आईसीसी ने दी थी डे-नाइट मैच की अनुमति
आईसीसी ने पहली बार 2012 में डे-नाइट टेस्ट खेलने की अनुमति दी थी। पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच एडिलेड ओवल पर खेला गया (27-29 नवंबर 2015) था। वह टेस्ट तीन दिनों के अंदर ही खत्म हो गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

माना जा रहा है कि डे-नाइट टेस्ट इन खेलों की लोकप्रियता बढ़ाएगा और दर्शक इन मैचों के लिए स्टेडियम में भी खिंचे चले आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, डे-नाइट टेस्ट, दलीप ट्राफी, अनुराग ठाकुर, BCCI, Anurag Thakur, Day-night Test Cricket, Duleep Trophy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com